बत्तख और बिल्ली में हुआ प्यार, देखें गले लगाकर चुमते हुए विडियो

बत्तख और बिल्ली में हुआ प्यार

सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने बत्तख और बिल्ली (Cat) की दोस्ती के साथ-साथ लड़ाई वाले वीडियो भी देखे होंगे, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ गई होगी. अब सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और बत्तख की गहरी दोस्ती का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

 

इसे भी पढ़े :-एसबीआई से बाइक लोन, कैसे ले सकते हैं कितने लगेगा ब्याज दर, कितना लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज

 

वायरल हो रहे वीडियो में बत्तख और बिल्ली गले लगाकर उसे चूमने लगती है और चूमते हुए उस पर प्यार लुटाने लगती है. इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- किट्टी को बत्तख का बच्चा पसंद है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 242k व्यूज मिल चुके हैं.

 

 

 

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए, आसान 10 तारीखे, जाने पूरी जानकारी

Join WhatsApp

Join Now