सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने बत्तख और बिल्ली (Cat) की दोस्ती के साथ-साथ लड़ाई वाले वीडियो भी देखे होंगे, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ गई होगी. अब सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और बत्तख की गहरी दोस्ती का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इसे भी पढ़े :-एसबीआई से बाइक लोन, कैसे ले सकते हैं कितने लगेगा ब्याज दर, कितना लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज
वायरल हो रहे वीडियो में बत्तख और बिल्ली गले लगाकर उसे चूमने लगती है और चूमते हुए उस पर प्यार लुटाने लगती है. इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- किट्टी को बत्तख का बच्चा पसंद है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 242k व्यूज मिल चुके हैं.
Kitty loves duck fren..🐈🐾🦆😍 pic.twitter.com/LESXSF7QvK
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) January 28, 2025
व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए, आसान 10 तारीखे, जाने पूरी जानकारी