टूरिस्टों पर हाथी का हमला, टूरिस्ट गाइड के समझदारी और साहस ने बचाई सबकी जान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प और खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का झुंड टूरिस्टों के सामने आ जाता है. वीडियो में कुछ टूरिस्ट जंगल की सैर पर निकले हुए थे और अचानक उनके सामने हाथियों का झुंड आ खड़ा होता है. शुरू में सभी हाथी शांत और बिना किसी खतरे के दिखाई देते हैं. लेकिन तभी एक हाथी का मूड अचानक बदल जाता है और उसका माथा घूम जाता है. उसकी आंखों में गुस्सा नजर आता है, और वह टूरिस्टों को देख कर हमला करने के लिए दौड़ता है.

 

टूरिस्टों पर हाथी का हमला

आप देखेंगे कि जब हाथी ने हमला करने के लिए दौड़ना शुरू किया, तो टूरिस्टों में घबराहट फैल गई. ऐसे में टूरिस्ट गाइड ने अपनी समझदारी और साहस का परिचय दिया. गाइड ने तुरंत हाथी को रोकने के लिए इशारे से उसे समझाने की कोशिश की. वह हाथी के पास पहुंचा और धीरे-धीरे उसे शांत करने के लिए इशारों से बातचीत की. गाइड की सूझबूझ और फुर्ती के कारण हाथी ने हमला करना बंद कर दिया और धीरे-धीरे शांत हो गया. यह देखकर सभी टूरिस्ट राहत की सांस लेते हैं, और गाइड की बहादुरी की सभी सराहना करते हैं.

See also  गोल्डन ईगल ने हिरण को दबोच ले उड़ा आसमान में देखकर सभी हैरान, विडियो वायरल 

 

इसे भी पढ़े :-होम लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर, एचडीएफसी ने घटाएं अपने ब्याज दर

 

श्रीलंका की घटना

यह घटना श्रीलंका के एक नेशनल पार्क की है, जहां टूरिस्टों का सामना इन जंगली हाथियों से हुआ था. श्रीलंका के जंगलों में हाथियों की बड़ी संख्या होती है और यहां के नेशनल पार्क्स में टूरिस्टों को अक्सर इन हाथियों के साथ मुलाकात का मौका मिलता है. हालांकि, जंगली जानवरों के साथ इस तरह की मुलाकात कभी भी खतरनाक हो सकती है, लेकिन सही समय पर गाइड की सूझबूझ ने इस स्थिति को काबू में किया. इस वीडियो को sl.roaming नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

 

 

यूट्यूब में शॉर्ट्स विडियो बनाकर कमाएं पैसे, सिर्फ 60 सेकेण्ड से मोटी कमाई