सौतेली माँ की हैवानियत, 8 साल के बच्ची की पहले की बेरहमी से हत्या, फिर जलाया, अधजले शव को बेरी में छुपाया

सौतेली माँ की हैवानियत बिहार के बक्सर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी को मार डाला, लेकिन हद तो तब पार हो गई. जब उसने मासूम के शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन जब शव पूरी तरह से नहीं जल पाया तो हैवान मां ने घर में रखे एक बक्से में आधे जले हुए बच्ची के शव को बंद कर दिया. उसने पहले शव को सीमेंट की बोरी में डाला और फिर छुपा दिया.

 

इसे भी पढ़े :-भेड़ पालन, बंपर मुनाफा वाला बिजनेस, जो कर देगा आपको मालामाल, खर्च भी कम

 

दरअसल ये घटना डुमराव अनुमंडल के नया भोजपुर की है. यहां रहने वाली 8 साल की आंचल को गायब हुए 2 दिन हो गए थे. उसके पिता ने बच्ची को खूब ढूंढा. लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं लग पा रहा था. इसके बाद परिवार वालों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने भी बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन कोशिश नाकाम रही. ऐसे में दो दिन बीत चुके थे. घर में रखे बक्से में से बदबू आने लगी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

 

इसे भी पढ़े :-एक्सनेस ट्रेडिंग, एक शक्तिशाली उपकरण, नौसिखियों से लेकर विशेषज्ञों इसी का करते हैं प्रयोग, जाने क्या है खास

 

बक्से में बंद थी बेटी की लाश

आंचल की दादी बोल नहीं सकती. उसने घर में रखे बक्से को खोलकर देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बक्से से बदबू आ रही थी और एक सीमेंट की बोरी में 8 साल की मासूम का आधा जला हुआ शव था. पोती का शव देखकर दादी अपने बेटे यानी आंचल के पिता पप्पू गोंड को जैसे-तैसे बक्से के पास लेकर गई. पिता ने बेटी की लाश देखी और पुलिस को जानकारी दी.

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी जीवन शांति योजना, जो देता है आजीवन पेंशन की गारंटी, जाने कुछ अहम जानकारी

 

 

सौतेली माँ की हैवानियत

पुलिस ने मामले को लेकर कहा बच्ची की हत्या उसकी सौतेली मां ने की है. उसने पहले बच्ची की हत्या की और फिर उसके शव को जलाने की कोशिश की. जब शव पूरी तरह से नहीं जल पाया, तो उसने शव को बक्से में बंद कर दिया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने बेटी की हत्या किस वजह से की.

 

लोन लेने के बाद हो जाए मौत, तब क्या करती है बैंक, क्या होता है कर्च माफ़ या फिर करते हैं नीलामी

Join WhatsApp

Join Now