मुँगेली। बीती रात उप जेल से हत्या बलात्कार और नारकोटिक्स जैसे मामलों में विचाराधीन चार बंदी जेल से फरार हो गए। घटना का अनुमानित समय बीती रात बारह से एक बजे के बीच का बताया जा रहा है।
उप जेल की बैरक नंबर तीन में निरुद्ध चारों बंदी की पहचान बेलगहना निवासी तरुण उर्फ़ छोटू उर्फ़ रितेश, धीरज,इंदल उर्फ़ इंद्रध्वज और सुरेश पटेल के रुप में की गई है। इन सभी पर हत्या बलात्कार नॉरकोटिक्स एक्ट के मामले कायम थे, और संबंधित कोर्ट में इनका ट्रायल चल रहा था।
“देर रात ही सूचना दर्ज कर, संबंधितों की तलाश में टीम रवाना की गई है, पतासाजी की जा रही है, पर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है”
-कप्तान सी डी टंडन