बच्चों के सामने पिता की बेरहमी से हत्या, पत्नी ने पहले नींद की गोली खिलाई, बांधे हाथ-पैर फिर दुप्पटे से गला घोंटकर की हत्या

बच्चों के सामने पिता की बेरहमी से हत्या, पत्नी ने पहले नींद की गोली खिलाई, बांधे हाथ-पैर फिर दुप्पटे से गला घोंटकर की हत्या : अंबिकापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लुंड्रा थाने के बकनाकला में एक पत्नी ने अपने पति को भारी मात्रा में नींद की दवाई खिला दी। इसके बाद महिला ने पाने पति के हाथ और पैर बांध दिए। हाथ-पैर बाँधने के बाद महिला ने दुप्पटे से अपने पति का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। महिला ने इस पूरी घटना को अपनी बच्ची के सामने अंजाम दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, महिला का किसी और युवक के साथ प्रेम प्रसंग था और इसी के चलते महिला ने यह भयानक कदम उठाया है।
See also  छत्तीसगढ़-बेमेतरा के एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित, फसल गिरदावरी में लापरवाही पर गिरी गाज