पत्नी की बच्चों के सामने पीट-पीटकर हत्या, बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे बच्चे, कोई नहीं आया मदद को : मुजफ्फरपुर से क्राइम की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मोतीपुर में कलीमुल्लाह नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बच्चों के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान झींगहा निवासी कलीमुल्लाह की पत्नी मेहरू निशा के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़े :-डेयरी फार्मिंग लोन योजना, गाय, भैंस, भेड़, बकरी के आधार पर बैंक करती है फाइनेंस, पैसा सीधे खाता में
वारदात के वक्त कलीमुल्लाह के छोटे-छोटे बच्चे रो रहे थे। वो बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन पति ने बेरहमी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार झींगहां गांव के मो. नसीम के पहले पुत्र की कुछ साल पहले जेल में ही मौत हो गई थी। इसके बाद कलीमुल्लाह ने भाभी से निकाह कर लिया, उससे तीन बच्चे हैं।
इसे भी पढ़े :-दुष्कर्म के बाद महिला को कुएँ में फेंका, एक पाईप के सहारे तड़पती रही रात भर, पूर्व पति के खिलाफ मामला दर्ज़
पत्नी की बच्चों के सामने पीट-पीटकर हत्या, बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे बच्चे, कोई नहीं आया मदद को : इसके पहले बड़े भाई से मृतका मेहरू निशा को दो पुत्र समीर और सलमान हैं, जो अपने दादा और दादी के साथ रहते हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर मोतीपुर पुलिस पहुंची। मृतका की मां रज्जा खातून ने बताया कि उनके बड़े दामाद मोहम्मद फारूख की मृत्यु के बाद समाज के दवाव में उन्होंने अपनी पुत्री का निकाह कलीमुल्लाह से कर दिया था। जिस समय दुबारा निकाह हुआ, उस समय मेहरू निशा को दो बच्चे थे। निकाह के कुछ दिनों बाद से ही कलीमुल्लाह पत्नी के साथ मारपीट करता था।
इसे भी पढ़े :-सूटकेस में बंद कर हॉस्टल में ले जा रहा था गर्लफ्रेंड को, फूटा भांडा, विडियो वायरल
प्रताड़ना से तंग आकर मृतका हर बार अपने मायके सरैया थाना क्षेत्र के जुझारपुर में अपने पिता मो. नसीम के घर चली जाती थी। मृतका की मां ने बताया कि दो दिन पूर्व कलीमुल्लाह ने अपनी चचेरी बहन की शादी मे शामिल होने की बात कहकर पत्नी की मायके से बुलाकर लाया था। रविवार को कलीमुल्लाह के चाचा शमीम मियां की बेटी की शादी होनी है, हालांकि मेहरून ससुराल नहीं जाना चाहती थी। बावजूद शादी में शामिल होने के लिए चचेरे ससुर के दबाव पर मेहरू अपने ससुराल गई। जहां उसके पति ने अपने बच्चों के सामने उसे पीट-पीट कर मार डाला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।