सूटकेस में बंद कर हॉस्टल में ले जा रहा था गर्लफ्रेंड को, फूटा भांडा, विडियो वायरल : दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर सोनीपत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक कॉलेज हॉस्टल में स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके ले जाते हुए पकड़ा गया। लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल पड़ी जिसे गार्ड्स ने सुन लिया और प्लान फेल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इसे भी पढ़े :-एक झटके में डबल हुआ पैसा, बजाज हाउसिंग IPO की बाजार में जोरदार एंट्री
वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ गार्ड्स मिलकर सूटकेस को खोल रहे हैं। वहां खड़े कुछ अन्य स्टूडेंट सबकुछ वीडियो में रिकॉर्ड करते रहे। यह देखकर सभी हैरान रह गए कि भीतर से एक लड़की निकली। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घटना सोनीपत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की है। यह साफ नहीं है कि सूटकेस से निकली लड़की उसी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी या बाहर की।
इसे भी पढ़े :-जांजगीर : युवक ने चाकू से खुद का गला काटा, हुई मौत, ससुराल में रहकर ड्राइवरी करता था युवक
बताया जा रहा है कि लड़की तब पकड़ी गई जब एक जगह झटका लगने पर लड़की के मुंह से चीख निकल पड़ी। सूटकेस में लड़की की आवाज सुनकर गार्ड्स ने रोक लिया और खोलकर दिखाने को कहा। यूनिवर्सिटी की तरफ से इस वीडियो को लेकर अभी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है।
इसे भी पढ़े :-दुष्कर्म के बाद महिला को कुएँ में फेंका, एक पाईप के सहारे तड़पती रही रात भर, पूर्व पति के खिलाफ मामला दर्ज़
एक यूजर ने कहा, ‘इन दिनों सूटकेस का इस्तेमाल कई तरीके से हो रहा है। खैर, मुझे आइडिया अच्छा लगा। हालांकि, इसे आजमाने की मेरी उम्र निकल चुकी।’ एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, ‘ऐसा एक बार हमारे हॉस्टल में भी हो चुका है।’
Guy tried Sneaking his Girlfriend into the Boys hostel in a Suitcase.. one Bump and she screamed from inside. guards Heard it and they got Caught, Op Jindal Uni
pic.twitter.com/xBkBTYymdt— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 12, 2025
OYO के होटलों में अविवाहित जोड़ों के रुकने पर लगी रोक, नई गाइडलाइन जारी