Thursday, September 19, 2024
spot_img

45 नग गाँजे का पौधे के साथ 2 गिरफ्तार, मुंगेली जिला का मामला 

गांजे की खेती करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने एक आरोपी से 29 नग और दूसरे से 16 नग बड़े आकर के पौधे बरामद किये है |पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | मामला मुंगेली जिला के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम पथरगढ़ी का है | मिली जानकारी के अनुसार पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम पथरगढ़ी में  अवैध रूप से गाँजे की खेती करने की शिकायत मिल रही थी । जिसपर मुखबिर से सूचना मिलने पर पथरिया एसडीओपी नवनीत कौर अपने दल के साथ उक्त स्थल पर पहुँची और छानबीन शुरू की । कार्यवाही में मालूम पड़ा कि ग्राम के ही रामसिंह निषाद पिता बैसाखू निषाद उम्र 50 वर्ष के द्वारा अपने खेत में विभिन्न प्रकार के फसलो के बीच मे गाँजे का फसल भी लगाया गया है । पुलिसिया कार्यवाही करने के बाद रामसिंह के खेत से गाँजे के 29 नग बड़े आकार के पौधे जब्त किए गए।  इसी प्रकार ग्राम पथरगढ़ी के ही निवासी बरातन निषाद पिता मुंजन निषाद उम्र 65 वर्ष के घर मे दबिश दी गई।  जहाँ उसके घर के पीछे लगे सब्जी बाड़ी से 16 नग गाँजे का पेड़ जब्त किया गया।  दोनो आरोपियो को पकड़कर पथरिया थाना लाया गया और उन पर धारा 20 A नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में पथरिया एसडीओपी नवनीत कौर के साथ साथ एएसआई आर एस ठाकुर , यशवंत सिंह राठौर , आरक्षक उमेश पोर्ते , खेमसिंह ठाकुर , मनीष गेंदले , राजेश राजपूत , बालकृष्ण मरकाम की विशेष भूमिका रही।पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँजे के अवैध बिक्री की शिकायत लगातार मिलते आ रही है और पुलिस द्वारा लगातार इस क्षेत्र में कार्यवाही भी की जा रही है । लेकिन गाँजे की खेती का मामला पथरिया क्षेत्र में लंबे समय बाद देखने को मिला। पुलिस की इस सक्रियता के बाद से पथरिया एवं आसपास के गांवों में अवैध धंधा करने वालो के मन मे भय छाया हुआ है ।पथरिया एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा नें बताया कि मुखबिर से सूचना मिलते ही दल के साथ मौके पर पहुँचे। गाव के दो अलग अलग जगहों से कुल 45 नग गाँजे के बड़े पौधे जब्त किए गए है।  आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles