शिवरीनारायण में जमकर गुंडागर्दी, दुकान में घुसकर कर्मचारी को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद : जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में 1 अप्रैल को एक दुकान में घुसकर कर्मचारी से जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उसकी चेन और मोबाइल भी ले गए। इसकी शिकायत जब शिवरीनारायण थाना में की गई तो उनकी शिकायत भी नहीं लिखी गई। परेशान संचालक पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े :-सेकेंड हैंड कार खरीदते समय जरूर जान लें ये बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
आपको बता दे की शिवरीनारायण थाना से कुछ भी दूर स्थित यश कंप्यूटर किराए के दुकान में संचालित है। इसका संचालन धनवान साहू द्वारा 15 सालों से किया जा रहा है। दुकान के संचालक धनवंत साहू ने बताया कि 1 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे दुकान पर मणि शंकर साहू मौजूद था। इसी दौरान बिल्लू अग्रवाल, रवि गुप्ता, कीर्ति शर्मा पहुंचे और जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। जिससे मणि शंकर को चोट लगी। दुकान में तोड़फोड़ करते हुए उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि दुकान खाली कर दो नहीं तो जान से मार देंगे। घटना सीसी कैमरा में कैद है।
इसे भी पढ़े :-भीम आर्मी का थाना घेराव, तत्काल सस्पेंड और सप्ताह भर के अंदर FIR दर्ज पर बनी सहमति
जब इसकी शिकायत शिवरीनारायण थाना में करने गए तो उन्हें बिना शिकायत लिखे ही भगा दिया| जिससे दुकान संचालक में रोष प्राप्त है। संचालक धनवंत साहू ने बताया कि इसकी शिकायत में पुलिस अधीक्षक से करेंगे|धनवंत साहू ने बताया कि यह दुकान 15 साल पहले शेखर महाराज से किराए पर दिया था। तब से दुकान संचालित कर रहे हैं। इसी दौरान अभी पता चला कि शेखर महाराज ने अपना दुकान अमित केसरवानी को बेच दिया है। दुकान खाली करने के लिए हमें किसी प्रकार की मौखिक क्या लिखित रूप में नहीं कहा गया है। एकाएक दुकान में आकर दुकान के अंदर घुसकर मारपीट शुरू कर दी।
शिवरीनारायण में जमकर गुंडागर्दी, दुकान में घुसकर कर्मचारी को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद
जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में 1 अप्रैल को एक दुकान में घुसकर कर्मचारी से जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उसकी चेन और मोबाइल भी ले गए। इसकी शिकायत जब थाना में की गई तो उनकी शिकायत भी नहीं लिखी गई pic.twitter.com/vCRgg7e0Ra
— Johar36garh News (@J36garh) April 2, 2025
पामगढ़ में घर के सामने खड़ी लड़की से छेड़छाड़, चिल्लाने पर आरोपी हुआ फरार