देश और दुनिया भर से हर बार ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जो किसी को भी चौंका सकते हैं। अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है लेकिन उसे पता नहीं है कि उस बच्चे का जन्म कैसे हो गया है।
इस वायरल वीडियो में एक रिपोर्टर महिला से कुछ सवाल करता नजर आ रहा है। वो महिला वीडियो में बताती हुई नजर आ रही है कि उसके पति का देहांत हुए 11 साल हो गए हैं। इस पर रिपोर्टर उससे सवाल पूछता है कि ‘फिर ये बच्चा कैसे हुआ?’ इस सवाल का जवाब देते हुए महिला ने बताया कि उसे नहीं पता कि ये बच्चा कैसे हुआ है।
देसी भाभी के डांस ने ढहाया कहर, एक से बढ़कर एक दिए पोज, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
इसे भी पढ़े :- देसी भाभी के डांस ने ढहाया कहर, एक से बढ़कर एक दिए पोज, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
ये महिला यहीं नहीं रुकी और उसने कुछ सनसनीखेज खुलासे कर दिए। उस महिला ने बताया कि उसका पति उसके सपने में आता है। इस पर रिपोर्टर सवाल पूछता है कि ‘सपने में आकर वो क्या करते हैं?’ महिला जवाब देती है कि वो खाना मांगते हैं, खाना खाते हैं, झगड़ा करते हैं और पास में जो जाते हैं।
इस बात पर रिपोर्टर कहता है कि आपके पति की मौत 11 साल पहले हुई थी और आप 11 साल बाद बच्चे को जन्म दे रही हैं, यह कैसे संभव है? इस पर महिला कहती है कि मुझे नहीं पता ये तो भगवान ही जाने। इस पर रिपोर्टर कहते हैं कि आपके केस में तो विज्ञान भी फेल हो गया है। तो इस पर महिला कहती है कि हां तो हमें नहीं मालूम है कि कैसे पेट में हो गया बच्चा।
रिपोर्टर आगे पूछता है कि जो हम बच्चा अपने सामने देख रहे हैं वो सपना है या हकीकत है? तो महिला कहती है कि बच्चा तो हकीकत में ही है। तो रिपोर्टर पूछता है कि ये बच्चा किसका है तो महिला कहती है कि हमें नहीं पता किसका बच्चा है ये। मैंने किसी से संपर्क नहीं किया।
View this post on Instagram
बेड पर भाभी की सेक्सी अदाओं ने बचाया बवाल, यूजर्स वीडियो पर जमकर बरसाया अपना प्यार