भारतीय संविधान अनुच्छेद 121

भारतीय संविधान

भारतीय संविधान अनुच्छेद 121

(Article 121)

संसद‌ में चर्चा पर निर्बन्धन

विवरण

 

उच्चतम न्यायालय या किसी उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश के, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में किए गए आचरण के विषय में संसद‌ में कोई चर्चा इसमें इसके पश्चात्‌ उपबंधित रीति से उस न्यायाधीश को हटाने की प्रार्थना करने वाले समावेदन को राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत करने के प्रस्ताव पर ही होगी, अन्यथा नहीं।

 

भारतीय संविधान अनुच्छेद 120

Join WhatsApp

Join Now