पत्नी कब पति की बात मानी है, चिल्लाता रहा ब्रेक लगा, हुआ वही जिसका डर था, देखें विडियो 

0
1257

सोशल मीडिया पर महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर खूब मीम्स वायरल हैं! खासतौर पर उन लड़कियों के लिए जो स्कूटी चलाती हैं। बहुत से लोगों ने तो उन्हें ‘पापा की परी’ का टैग दे रखा है। लेकिन इन दिनों इंस्टाग्राम की गलियों में एक हसबैंड-वाइफ का वीडियो खूब देखा जा रहा है।

 

इसे भी पढ़े :-असम में सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत, हादसे में तीन घायल

 

इस क्लिप में पति अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा है। और हां, इस दौरान वह वीडियो भी फिल्मा रहा होता है। महिला बाइक चला तो लेती है लेकिन जैसे ही मोड़ने लगती है तभी सामने से आ रही स्कूटी को भी देखकर वह ब्रेक नहीं लगा पाती और एक्सीडेंट हो जाता है। पति दूर खड़ा बस चिल्लाता रहता है कि ब्रेक लगाओ… ब्रेक लगाओ।

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-रायपुर में 50 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग, निगम की टीम ने जेसीबी से सड़क तोड़कर रोका काम

 

बाइक लेकर स्कूटी से भिड़ गई महिला

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सूट सलवार पहने एक महिला मोटरसाइकिल चलाना सीख रही है। उसने हेलमेट भी पहना हुआ है। हालांकि, महिला के पीछे कोई नहीं बैठा है। बस शख्स वीडियो फिल्माते हुए उसे गाइड कर रहा है। महिला बाइक लेकर निकलती है।

वह यू टर्न लेने लगती है कि तभी शख्स कहता है कि आगे देख लियो… रूक जा, रूक जा…। इस दौरान दूसरी तरफ से एक स्कूटी वाला तेज रफ्तार में आ रहा होता है। लेकिन महिला बाइक के ब्रेक नहीं लगाती। वह धीमे-धीमे मुड़ने लगती है। शख्स चिल्लाते हुए बार-बार महिला को ब्रेक लगाने को कहता है। इतने में स्कूटी चालक और महिला की जोरदार टक्कर हो जाती है।

 

इसे भी पढ़े :-नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू, यातायात नियमों को लेकर बढ़ी सख्ती

 

सोशल मीडिया पर खूब देखा रहा है ये वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @the_alpha_guy से 14 नवंबर को पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 16 लाख व्यूज और 20 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस Reel को पोस्ट करते हुए लिखा गया – मैं क्यों पति की बात मानू, मैं तो बीवी हूं!!! हसबैंड की बात नहीं मानी।

यह वीडियो देखने के बाद सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा – वो सोच रही थी कि बाइक वाले के पास ब्रेक होगा मैं अपना क्यों दबाऊं। दूसरे ने लिखा – बाइक में ब्रेक कहां होते हैं ये बता देते। इसी तरह तीसरे यूजर ने लिखा – बाइक वाले की गलती है। वैसे आपका क्या कहना है यह वीडियो देखकर?

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-दुर्ग में कबाड़ी से मिले 21 लाख कैश, दूसरे कारोबारी से लाखों का अवैध कबाड़ बरामद