बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक स्कूल प्राचार्य मनोज चंद्राकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उनका शव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित घर में खून से लथपथ मिला। मृतक की पत्नी दो दिन से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं। जब वह भाई के साथ घर पहुंचीं, तब दरवाजा खुला मिला और कमरे में बदबू के साथ लाश पड़ी थी।
मृतक के सिर पर गहरी चोट और सामान बिखरा मिला। एएसपी उड्डयन बेहार ने फोरेंसिक और फिंगरप्रिंट टीम की मदद से जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतक ने हाल ही में संपत्ति बेचकर यह मकान बनाया था। घटना की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी। पुलिस हत्या की वजह और आरोपी की तलाश में जुटी है।
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का भी बदला आरक्षण तारीख, देखें संशोधित तिथि
पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि प्राचार्य का शव कमरे में पड़ा था। उसके पास खून से सना तवा भी पड़ा था। घर पर मृतक के अलावा कोई भी नहीं था। बताया जा रहा है कि घर के लोगों ने गांव की कुछ संपत्ति को बेचकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान बना लिया था। शीतकालीन की छुट्टी होने के कारण परिजन गांव गए हुए थे। अपनी पत्नी व बच्चों को ग्राम जवेे छोड़कर मृतक आया था।
ट्रेन में यात्रा करने से पहले करें बस एक व्हाट्सएप, पुरे यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी
घटना की जानकारी पत्नी व परिजनों को दिया गया। इस पर परिवार के लोग घर पहुंचे। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूछताछ में रुपये लेन-देन का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक तीन-चार दिन से किसी से कोई बात नहीं की थी मौत कब हुई है इसका पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही इन सारी बातों का पता चल पाएगा।
5 हजार रुपये के छोटे निवेश से मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जाने कैसे