Johae36garh (Web Desk)|प्रदेश की जनता के नाम मेरा संदेश
प्रदेश की जनता के नाम मेरा संदेश।
छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। हम सबको पता है कि प्रभु राम ने भी 14 वर्ष का लॉकडाउन (वनवास) वन में व्यतीत किया था। उन्होंने धैर्य के साथ-साथ अनुशासन भी रखा।
और फिर 14 वर्ष के उपरांत जब बुराई को परास्त कर लौटे, तो "मर्यादा पुरुषोत्तम" कहलाए। pic.twitter.com/ZNxFlqbw9V
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 13, 2020