Sunday, September 15, 2024
spot_img

अजीत जोगी मरवाही क्षेत्र के दौरे पर , सुनी लोगों की समस्या 

पेण्ड्रा |  मरवाही विधायक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आज अपने ईलाके के तीन दिवसीय दौरे पर हैं । इस दौरान उन्होंने खूरपा लरकेली में जनसभाएं भी ली । लोगों की दिक्कतों और समस्याओं का सुना और जाना फिर ये भी कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का निदान होगा किसी को कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी\ मरवाही विधायक अजीत जोगी 3 दिवसीय दौरे में है आज ग्राम खुरपा और लरकेनी ग्रामों में जनसम्पर्क और सभा लिये। ग्राम खुरपा में विद्यायक मद से कई कार्य स्वीकृत  किए वही ग्राम लरकेनी में नल जल योजना सी सी रोड और सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया । अपने विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने और सुनने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । इस दौरान अजीत जोगी ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल भी किए और जो बच्चा सहीं जवाब देता उसे ईनाम भी दिया जाता । ग्राम वासियों को संबोधित करते हुऐ अजीत जोगी ने कहा कि मैं हर समस्या का निदान करने आया हूँ और मरवाही क्षेत्र के लोगों का काम कभी नही रुकेगा । अजीत जोगी जी हर महीने 7 से 8 गांव के दौरे में रहते है और लोगों की सेवा करने के लिये तत्पर रहते है मरवाही और जोगी का वो गठबंधन है जो इस जन्म में नही टूट सकता साथ मे जोगी जी आज कोटमी का बाजार है वहाँ भी लोगों से मेल मिलाप किये है कार्यक्रम में विद्यायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय जी जनपद अध्यक्ष देवकी ओट्टी जी जनपद उप अध्यक्ष राम शंकर राय जी सुनील गुप्ता बून्द कुँवर मास्को प्रताप भानु प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल सुमन वकारे विनय चैबे अशोक ठाकुर गणेश पांडे दीपक पांडे दया राम भगमती सिंह मौजूद थे I 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles