ब्रेकिंग न्यूज – अकलतरा के करुमहु में पंच सरपंच सभी निर्विरोध

0
5820

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला अकलतरा के करुमहु ग्राम पंचायत में पंच से सरपंच सभी निर्विरोध बनाएं गए है, सरपंच के लिए 4 फार्म डाले गए थे, लेकिन गांव वालों ने उन्हें समझा लिया और शनिवार को नाम वापसी कर लिया | इस तरह यहां पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए | इस तरह से बिना की खर्चे के चुनाव प्रक्रिया को निभाया गया है | 
ब्रेकिंग न्यूज - अकलतरा के करुमहु में पंच सरपंच सभी निर्विरोध
सरपंच पदमिनी यादव, पंच में कुमार बंजारे, नारायण यादव, प्रमिला कैवर्त्य, पुरइन बाई, पवन कुमार धृतलहरे, लाला राम लहरे, चन्द्रिका बाई लहरे, रामगोपाल गोंड, सतरूपा, रामेश्वरी, शिव कुमारी,  राम खिलावन, शारदा कैवर्त्य, लुशरा कैवर्त्य, अमृत बाई खांडेकर, अशोक खांडेकर, शुक बाई  खांडेकर, मिथलेश कैवर्त्य, शिव कुमार को चुना गया है | 

सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज - अकलतरा के करुमहु में पंच सरपंच सभी निर्विरोध