Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के रेड ज़ोन क्वारंटीन सेंटर में 14 के क्वारंटीन पूरा करने वाले लोगों का आज फूल-मालाओं के साथ अभिवादन किया गया | साथ ही उन सभी लोगों को वाहन से घर तक छोड़ा भी गया | कुटीघाट में क्वारंटीन 7 लोग और कोनारगढ़ के 2 लोग शामिल है | ये लोग जेवरा कोनार और भदरा गांव के है| जो हैदराबाद व महाराष्ट्र से आये थे
जनपद पंचायत पामगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलपी कौशिक व थाना प्रभारी मुलमुला केपी टंडन ने उनका अभिवादन किया | इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा इन मजदूर भाई बहनों को स्वागत कर सहसम्मान उत्साहवर्धन के साथ ताली बजाकर फूल का माला पहनाकर उनको विदाई दी गई और उन्हें उनके घर वाहन से भेजा गया।
“मैं ब्राह्मणों पर पेशाब कर दूंगा, कोई समस्या है?” फिल्म फुले के विरोध पर अनुराग कश्यप की टिप्पणी