शादीशुदा राजकपूर का 16 साल तक अफेयर, प्रेमिका की शादी की खबर सुनकर जला लिया था अपना हाथ

0
157
शादीशुदा राजकपूर का 16 साल तक अफेयर

शादीशुदा राजकपूर का 16 साल तक अफेयर : बॉलीवुड में अफेयर्स की खबरें काफी आम हैं और ये चलन सदियों पुराना है. कई सेलेब्स ऐसे भी रहे हैं जो प्यार में इस कदर पागल थे कि हर हद पार करने को तैयार थे. 50-60 के दशक में भी सेलेब्स के अफेयर खूब चर्चा में रहे. इसके अलावा उस दौरान एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चर्चा में रहा करते थे. इस लिस्ट में एक्टर राज कपूर का नाम भी शामिल है.

 

इसे भी पढ़े :-शादी के कुछ सालों बाद ही एक-दूसरे से अलग हो गए यह जोड़ियां, जाने कैसे हुआ ?

 

शादीशुदा राजकपूर का 16 साल तक अफेयर : उनका नाम काफी समय तक एक मशहूर हसीना के साथ जुड़ा रहा. ऐसा भी सुनने में आता है कि शादी के बाद भी राज कपूर काफी समय तक नरगिस के साथ रिलेशनशिप में रहे. राज कपूर जितना नरगिस से प्यार करते थे, उससे कहीं ज्यादा नरगिस उनके लिए दीवानी थीं. हालात ये थे कि नरगिस राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने के लिए भी तैयार थीं. इसके लिए उन्होंने सबकुछ किया. यहां तक ​​कि उन्होंने गृह मंत्री से तक राज कपूर को अपना बनाने की गुहार भी लगाई. आइए जानते हैं नरगिस की लव स्टोरी के बारे में.

 

इसे भी पढ़े :-बिस्तर पर प्रेमी के साथ पत्नी कर रही थी अय्याशी, रंगेहाथों पकड़ने के बाद पति ने दिया खौफनाक अंजाम

शादीशुदा राजकपूर का 16 साल तक अफेयर : राज कपूर ने 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी. साल 1942 में उनकी कृष्णा मल्होत्रा ​​से अरेंज मैरिज हुई थी. हालांकि, शादी के बाद भी राज कपूर का नाम नरगिस से जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों को पहली नजर में ही प्यार हो गया था. इनकी प्रेम कहानी फिल्म ‘अंदाज’ के सेट पर शुरू हुई थी. उस वक्त नरगिस का नाम टॉप अभिनेत्रियों में गिना जाता था और राज कपूर भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. वे इस कद्र नरगिस के लिए पागल थे कि अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी भूल गए थे.

 

इसे भी पढ़े :-100 या 200 नहीं 350 से अधिक लड़कियों से संबंध बना चुके हैं संजू बाबा, अफेयर किसी आम लड़की से नहीं बल्कि बड़ी की टॉप एक्ट्रेस से

 

शादीशुदा राजकपूर का 16 साल तक अफेयर :मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर और नरगिस ने 16 साल तक एक- दूसरे को डेट किया था. नरगिस राज कपूर से शादी करना चाहती थीं. हालांकि, राज कपूर अपनी पहली पत्नी को भी तलाक नहीं देना चाहते थे. ऐसे में उनके लिए शादी करना आसान नहीं था और नरगिस जिद्दी भी थीं. उन्होंने कई बड़े वकीलों से सलाह ली. उन्होंने राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने का हक पाने के कई तरीके खोजे, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई रास्ता नहीं मिल पाया.

 

इसे भी पढ़े :-अपने प्यार को पाने फिल्म की सेट पर ही आपस में भीड़ गए ये दोनों हीरोइन, जाने कौन है एक हीरो

 

शादीशुदा राजकपूर का 16 साल तक अफेयर :नरगिस अपने प्यार को पूरा करने के लिए हर हद पार करने को तैयार थीं. यहां तक ​​कि उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री मोरारजी देसाई से भी मदद मांगी थी. नरगिस ने उनसे दोबारा शादी करने की इजाजत मांगी थी. इसके बाद भी बात नहीं बनी. काफी कोशिशों के बाद भी जब बात नहीं बनी तो नरगिस ने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया. बाद में उन्होंने सुनील दत्त से शादी कर ली. नरगिस की शादी की खबर सुनकर राज कपूर ने खुद को सिगरेट से जला लिया था.

 

बीच सड़क सेल्फी के बहाने पूनम को चूमने लगा शख्स, विडियो हुआ वायरल