5 बच्चों की मां का 26 साल के युवक से प्रेम : बिहार के मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी से इंतकाम लेने के लिए ऐसी साजिश रची की पुलिस वालों के पसीने निकल गए. दरअसल, मनियारी थाना क्षेत्र के जम्हरुआ की रहने वाली रेणु देवी 19 जनवरी 2025 को दौड़ते हुए मनियारी थाना पहुंची और अपने बेटे के अपहरण होने की बात बताई. महिला ने पुलिस को बताया कि वैशाली जिले के इमराहिमपुर के रहने वाले कौशल कुमार और अभिषेक कुमार ने उसके छोटे बेटे का बहला फुसला कर अपहरण कर लिया.
इसे भी पढ़े :-भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन, जाने उन परिस्थिति के बारे में
5 बच्चों की मां का 26 साल के युवक से प्रेम : दोनों बच्चे के साथ किसी घटना को अंजाम दे सकते है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने कौशल कुमार को कुछ पैसे उधार दिए थे, जब-जब उससे पैसे की मांग की जाती थी, तो कौशल कोई न कोई बहाना बना देता था. महिला ने बताया कि पैसा मांगने के वजह से ही उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मनियारी थाना की पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली और जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी को सौंप दी.
इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, 10 हजार चूजे और19 हजार अंडे किए गए नष्ट, इस क्षेत्र में मुर्गे-मुर्गियों और अंडों की बिक्री पर बैन
5 बच्चों की मां का 26 साल के युवक से प्रेम : मामला दर्ज होते ही पुलिस ने बच्चे को बचाने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों से पूछताछ की तो ऐसा कोई मामला नजर नहीं आया. दोनों आरोपी अपने गांव मे आराम से रह रहे थे. वही मामले में जब मनियारी थाना की पुलिस ने जांच शुरू की तो एक के बाद एक कई रहस्य सामने आने लगे. दोनों आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि आरोपी कौशल का महिला से कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
इसे भी पढ़े :-डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप मामले में गिरफ्तार, मोनालिसा का टूटा सपना, सोशल मिडिया से हुई गायब
5 बच्चों की मां का 26 साल के युवक से प्रेम : दोनों एक ही गांव के है. पति के बाहर काम करने की वजह से रेणु अक्सर अपने मायके कौशल से मिलने चली जाती थी. वहीं, करीब डेढ़ साल से रेणु अपने लवर कौशल पर शादी करने का दबाब बना रही थी. कौशल अभी तक कुंवारा था और वह 5 बच्चों की मां से शादी नहीं करना चाहता था. जिसके बाद पुलिस ने बड़े ही गोपनीयता के तौर पर पूरे मामले का की जांच करते हुए बच्चे को आवेदनकर्ता महिला के बहन के घर से सकुशल बरामद किया.
इसे भी पढ़े :-प्राचार्य पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का हो पालन, अजा जजा कर्मचारी संघ ने शिक्षा सचिव से मिलकर सौंपा ज्ञापन
5 बच्चों की मां का 26 साल के युवक से प्रेम : महिला रोजाना थाने जाकर अपहरणकर्ता के फोन आने और धमकी देने की बात बताती थी. साथ ही बच्चें के लिए दहाड़ मार-मार कर रोती भी थी. पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ वेस्ट 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र के जम्हरुआ की रहने वाली रेणु देवी ने 19 जनवरी 2025 को मनियारी थाना के पुलिस को एक लिखित आवेदन सौंपा, जिसमें उसने अपने बेटे के अपहरण होने की बात लिखी थी.
इसे भी पढ़े :-चाम्पा : हॉस्पिटल के ICU वार्ड में चेकअप के बहाने महिला से छेड़खानी, परिजनों ने किया हंगामा, फरार डॉक्टर गिरफ्तार
5 बच्चों की मां का 26 साल के युवक से प्रेम : मामले की जांच शुरू की तो पता चला की 40 साल की रेणु देवी का अपने मायके के रहने वाला 26 साल कौशल कुमार से कई सालों तक प्रेम प्रसंग चल रहा था और रेणु देवी अपने प्रेमी से शादी रचाना चाहती थीं, लेकिन उस युवक ने अपनी प्रेमिका के अरमानों पर पानी फेरते हुए तकरीबन 10 महीने पहले ही कहीं और शादी कर ली थी, जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी से बदला लेने का मौका ढूंढने लगी. इसके बाद उसने बेटे के फर्जी अपहरण की योजना बनाई थी. पुलिस ने मामले में महिला को हिसार में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.