नैंसी, तुम मां की तरह मत बनना, जो कुछ मेरे साथ हुआ वो तुम अपने बच्चों के साथ मत करना, सुसाइड से पत्नी के लिए आखरी सन्देश

0
25

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक 36 वर्षीय युवक ने घरेलू कलह और संपत्ति विवाद से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने परिवार और खासतौर से जन्म देने वाली मां के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कब की है घटना?

मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू जौनपुर जनपद के नासही मोहल्ले का निवासी था। उसने 24 दिसंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपनी मां और बड़े भाई को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मनोज वीडियों में कहते हुए सुना जा रहा है कि उसका जीवन पत्नी और बच्चों के साथ बुरा गुज़र रहा था, क्योंकि उसकी मां और भाई लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। मेरी शादी के 8 साल हो गए हैं। शादी के बाद से मेरी पत्नी और मुझे लगातार पेरशान किया जा रहा है। मां और भाई मेरी पत्नी और बच्चे को भी परेशान कर रहे थे। मेरे छोटे-छोटे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई।

 

भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन, जाने उन परिस्थिति के बारे में

 

वीडियो में मनोज ने क्या कहा?

मनोज ने वीडियो में अपने परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि उसकी मां और भाई ने उसे संपत्ति के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत तक की। उसने कहा कि मेरी मां ने मुझे और मेरी पत्नी को परेशान किया, बच्चों को धमकी दी और मेरे खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। मनोज ने अपनी पत्नी से कहा है कि नैंसी, तुम मां की तरह मत बनना, जो कुछ मेरे साथ हुआ वो तुम अपने बच्चों के साथ मत करना। मनोज दुनिया छोड़ने से पहले अपने मां से फिर यही सवाल करता है कि मां मेरी गलती क्या था। अब मैं जा रहा हूं। ले लेना मेरी सारी संपत्ति, शायद तुम्हें चैन आ जाए।

 

 

एसबीआई से बाइक लोन, कैसे ले सकते हैं कितने लगेगा ब्याज दर, कितना लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज