Johar36garh(Web Desk) | नरियारा मरार पटेल समाज लीलागर परीक्षेत्र के तत्वधान में समाजिक सम्मान समारोह समस्त 16 गांव के स्वजातीय बंधुओं का सम्मान किया गया| जिसमें जनपद सदस्य सरपंच पंच एवं जिला पंचायत निर्वाचित हुए समाज के सभी पदाधिकारियों का सम्मान समारोह ग्राम नरियारा के शिशु मंदिर में कार्यक्रम रखा गया|
जिसमें मुख्य रूप से समाज प्रमुख अध्यक्ष संतोष पटेल उपाध्यक्ष अशोक पटेल कोषाध्यक्ष नंदलाल सचिव रामफल व समाज के समस्त पदाधिकारी सदस्यगण की उपस्थिति में सम्मान समारोह रखा गया बहुत ही गौरव की बात है लीलागर परिक्षेत्र मरार पटेल समाज द्वारा अपने सो जाती बंधुओं का स्वागत समारोह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्मान समारोह पर समाज के द्वारा एक नया पहल शुरू किया गया जिसमें जनपद सदस्य रामकुमार पटेल सरपंच शकुंतला विष्णु पटेल पंच चंद्रशेखर विद्यासागर पुष्प लता पटेल भागवत रमेश अनिल बिसाहू मनहरण जितेंद्र अमन श्रीमती रेखा बलराम कोमल रघुनंदन सुनील रामकुमार रामनाथ सहोदरा पूर्णिमा एवं समाज के हजारों की संख्या में पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत समाज के वरिष्ठ जन दुकालू राम अनंदराम छतराम मनहरण तेजराम गुहा राम सम्मान समारोह में उपस्थित थे