हारकर के उदास मत होना, लाख ठोकर मिले तो मत रोना। लक्ष्य पूरा किये बिना यारों, चैन की नींद आप मत सोना नरियरा में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले के आदर्श राम गुड़ी लुदिया पारा नरियरा में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। ग्रामवासी श्रोतागण कविता पाठ का आनंद देर रात तक लेते रहे।सर्वप्रथम अकलतरा के हास्य कवि नारायण बरेठ ने हास्य कविता से लोगो को हंसाया ततपश्चात अकलतरा के वरिष्ठ कवि रमेश सोनी द्वारा गीत गजल प्रस्तुत किया गया।कन्हाईबंद नैला के युवा कवि उमाकांत टैगोर ने छत्तीसगढ़ी, हिंदी गीत व छंदों से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया इन्होंने अपनी कविताओं में आज के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि
“हारकर के उदास मत होना।
लाख ठोकर मिले तो मत रोना।
लक्ष्य पूरा किये बिना यारों।
चैन की नींद आप मत सोना।।”
तिलई से पधारे कवि राजकिशोर धिरही ने समसामयिक विषयों प्याज के भाव और मानवतावादी मुद्दों पर कविता पाठ  किया श्रोता काव्य रस में तालियां बजाते रहे।नरियरा के वरिष्ठ कवि धनीराम विश्वकर्मा ने पाकिस्तानी आतंकियों पर तीखा व्यंग्य कसा।मंच संचालक आदित्य नारायण पांडेय ने माँ पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया।रामकुमार बरेठ व् साथियों द्वारा काव्य पाठ हेतु विशेष सहयोग प्रदान कर कवियों का सम्मान किया गया। इसके लिए शील साहित्य परिषद के अध्यक्ष श्री विजय दुबे, वरिष्ठ कवि श्री ईश्वरी यादव, विजय राठौर, भैयालाल नागवंशी, सतीश सिंह, दयानंद गोपाल,राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुरेश पैगवार, प्रांतीय मंत्री दिनेश चतुर्वेदी, संतोष कश्यप, महेश राठौर ‘मलय’, डॉ. बलदेव शर्मा, रोशन केशरवानी, सावन गुजराल, कुर्रे, हरप्रसाद निडर, संतोषी महंत ‘श्रद्धा’, पुनीता दरीयाना, अंकित राठौर, सूरज खरे, सभी साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Join WhatsApp

Join Now