दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दो इंजीनियर का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर दोनों इंजीनियर सड़क निर्माण का मुआयना करने ककाड़ी – नहाड़ी गांव के पास गए हुए थे. इसी दौरान हथियार बंद नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया. दोनों इंजीनियर दंतेवाड़ा के ही बताए जा रहे हैं. फिलहाल इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.