जांजगीर में वन विभाग की नर्सरी से मिलेंगे निशुल्क पौधे 

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला वन विभाग द्वारा बारिश के मौसम में वृक्षारोपण हेतु जिले की नर्सरियों में विभिन्न प्रजाति के पांच लाख 40 हजार पौधे निःशुल्क वितरण के लिए तैयार गया है।
   वन मंडल अधिकारी श्री उपाध्याय ने बताया कि हरीयाली रथ द्वारा  पौधे घर तक निःशुल्क पहुंचाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए 8223813383 पर संपर्क किया जा सकता है। मुनगा, नीम, आम, जामुन, नींबू, गुलमोहर एवं कटहल प्रजाति के पौधे तैयार किए गए हैं। अकलतरा के इंदिरा उद्यान प्रभारी के संपर्क नंबर 9685474024 बलोदा के नर्सरी प्रभारी, 8435263043, छिता पंडरिया के नर्सरी प्रभारी 975443936, डूमरपारा के नर्सरी प्रभारी 9669766443 और हरेठी के नर्सरी प्रभारी 8120545406 से निःशुल्क पौधे प्राप्त करने के लिए संपर्क किया जा सकता है।

See also  छत्तीसगढ़-सूरजपुर जिले के 147 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना, श्रीराम लला के करेंगे दर्शन