महिला के 2 बच्चे एक पति से तो दूसरा भतीजे से, दोनों अब लिव इन रिलेशनशिप में, पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार

0
25
महिला के 2 बच्चे एक पति से तो दूसरा भतीजे से

महिला के 2 बच्चे एक पति से तो दूसरा भतीजे से :  अक्सर प्यार में सात समंदर और हदे पार कर देने के मामले आते हैं जहां दो दिल एक जान अपने प्यार को पाने के लिए पूरी दुनियां से बगावत कर लेते हैं ऐसी ही प्रेम कहानियों के बीच राजस्थान के चूरू में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 23 साल का अविवाहित लड़का दो बच्चों की मां को दिल दे बैठा. सामाजिक रूप से अनाधिकृत इस लव स्टोरी में हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि दो बच्चों की मां मुस्कान रिश्ते में लड़के की चाची लगती है और दोनों अब लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे और धमकियां मिलने पर एसपी दफ्तर पहुंच सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

 

इसे भी पढ़े :-इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं पैसा, आपको कोई नहीं बताएगा ये तरीका, जाने विस्तार से

 

महिला के 2 बच्चे एक पति से तो दूसरा भतीजे से : लाडनू के जावा बास की रहने वाली मुस्कान ने बताया कि वह 8वीं पास है और उसकी शादी 2018 में सेरिहा बॉस लाडनू में हुई थी. पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुस्कान ने कहा उसकी तीन साल पहले 23 वर्षीय साहिल से मुलाकात हुई और दोनों की बातें होने लगी. 9वीं पास साहिल ने बताया वह ड्राइविंग करता है. उसका और मुस्कान का मकान करीब-करीब है, ऐसे में उनकी मुलाकातें प्यार में बदल गई और दोनों दो फरवरी को घर से निकलकर चूरू आ गए और चूरू कोर्ट में लिव इन के दस्तावेज तैयार करवा लिए.

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी की बीमा सखी योजना, महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ पैसा भी, जाने कैसे करें आवेदन

 

महिला के 2 बच्चे एक पति से तो दूसरा भतीजे से : साहिल के साथ एसपी दफ्तर पहुंची मुस्कान ने बताया वह दो बच्चों की मां है जिसका एक पांच साल का लड़का है और एक दस महीने की बेटी. वहीं मुस्कान का कहना है कि बेटी का असली पिता साहिल है. दोनों के बीच तीन साल से जान पहचान थी और करीब एक साल पहले उसके घरवालों को भी उसके और साहिल के रिश्ते में बारे में पता चल गया था.

 

मंदिर में शादी के बाद SI ने पत्नी महिला कांस्टेबल को मारा चांटा, महिला बेहोश, एसपी ने किया निलंबित