Sunday, September 15, 2024
spot_img

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सुरक्षित तरीके से पेमेंट करने का तरीका

शॉपिंग के शौक़ीन लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इससे उन्हें कीमत की तुलना करने, ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट और कैशबैक का लाभ उठाने, और अपने फोन से बड़े आराम से शॉपिंग करने की सुविधा मिलती है। शॉपिंग करने के लिए उन्हें बस एक स्क्रीन और एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते समय, आपको सुरक्षित तरीके से पेमेंट करने, अधिक से अधिक लाभ उठाने, नुकसान और धोखाधड़ी को कम से कम करने, और अपने बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड अकाउंट को सुरक्षित रखने का तरीका मालूम होना जरूरी है।

हमेशा किसी भरोसेमंद वेबसाइट से शॉपिंग करें
सिर्फ परिचित और लोकप्रिय वेबसाइटों से ही शॉपिंग करें। जांचकर देख लें कि वेबसाइट के नाम की स्पेलिंग सही है या नहीं। आप जिस वेबसाइट को खोल रहे हैं उसकी स्पेलिंग और URL पर अच्छी तरह गौर करें।

कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन चुनें

आप जिस वेबसाइट पर लेनदेन कर रहे हैं उसके बारे में कोई शक होने पर, सुरक्षित तरीका अपनाते हुए COD (कैश ऑन डिलीवरी) ऑप्शन चुनें। इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन ऐसा करने से आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।

सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सबसे नया सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टाल करके रखें। इस तरह आप अपने सिस्टम को सबसे ज्यादा जाने-माने सुरक्षा खतरों से बचा सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर को हमेशा भरोसेमंद ब्रांड्स से ही खरीदें।

मुश्किल और अनोखा पासवर्ड रखें

अनोखा और मुश्किल लॉग इन और पासवर्ड रखें। पासवर्ड बनाते समय उसमें अल्फाबेट्स के साथ-साथ नम्बर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल करें जिसे याद रखना आसान लेकिन तोड़ना मुश्किल हो।

सिर्फ ‘HTTPS’ URL के माध्यम से ही शॉपिंग करें

सिर्फ सुरक्षित URL के माध्यम से ही लेनदेन करें – ये आम तौर पर ऐसे लिंक्स होते हैं जिनकी शुरुआत में ‘https’ लिखा होता है। असुरक्षित लिंकों के माध्यम से लेनदेन करने से बचें। सुनिश्चित सुरक्षा के लिए एड्रेस बार में हरे रंग के ताले के निशान पर ध्यान दें। ताला लाल रंग का होने पर सुरक्षा के मामले में सतर्क हो जाइए। इसके अलावा आप उस छोटे से ताले पर क्लिक करके उस वेबसाइट के सिक्योरिटी सर्टिफिकेट की जांच भी कर सकते हैं।

पब्लिक वाई–फाई के माध्यम से शॉपिंग करने से बचें

पब्लिक इंटरनेट कनेक्शन, साइबर कैफे, इत्यादि पर लेनदेन करने से बचें। जबकि वे सामान्य इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए सुरक्षित हो सकते हैं लेकिन उनके माध्यम से सिक्योर्ड डेटा शेयर करना खतरनाक होता है। आप वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सर्विसेज का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस और वेबसाइट के बीच के कनेक्शन को एनक्रिप्ट कर सकते हैं।

समय–समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें
समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना एक अच्छी बात है क्योंकि इससे आपका अकाउंट तरह-तरह के खतरों जैसे हैकरों से सुरक्षित रहता है। किसी के साथ अपना पर्सनल डिटेल्स या पासवर्ड शेयर न करें।
यदि आपको अपने बैंक या कार्ड अकाउंट से संबंधित किसी लेनदेन पर कोई शक हो रहा है या उसकी पहचान नहीं कर पा रहे हैं तो फिर से कोई गलत इस्तेमाल होने से रोकने के लिए अपने बैंक को तुरंत सूचित करें।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles