Monday, November 4, 2024
spot_img

पकरिया की युवा टीम ने घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक, पूरे वार्ड में किया सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव

Johar36garh (Web Desk)| प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश मे लॉकडाउन को घोषणा की है। शहरी क्षेत्रों में तो कानून के सहारे लोगों को घर से बाहर निकलने से रोका जा रहा है, किन्तु गांवो में अभी भी इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा।  ग्रामीणों में जागरूकता लाने  उद्देश्य से गांव की युवा टीम घर-घर जाकर कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दी जा रही है |

ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) में स्थित किस्योस्क के संचालक शैलेन्द्र सिंगसार्वा के द्वारा बाकायदा किस्योस्क बैंकिंग की सुविधा  घर घर जाकर पैसा निकालने की दिया  जा रहा है। साथ ही  उनकी युवा टीम के द्वारा  लगातार गांव के लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है, उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने एवं रोकथाम का उपाय सिर्फ समाजिक दूरी, स्वच्छता एवं जागरूकता ही है। इसके लिए वे बैनर, पोस्टर, लाउड स्पीकर के माध्यम से तथा लोगों के बीच जाकर जाकर उन्हें बार बार हाथ धोने, खांसते और छींकते समय कपड़े अथवा रुमाल मास्क का उपयोग करने, भीड़ भाड़ से बचने, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने एवं लोगों को 14 अप्रैल तक घर से बाहर ना निकलने की अपील लोगों से कर रहे है। साथ ही इनकी युवा टीम भी ग्राम पंचायत के हर एक  कार्य मे सहयोग कर ग्रामीणों को जगरूक कर रहे है।

साथ ही वार्ड क्र.11 के पंच रामशेखर कैवर्त्य के द्वारा अपने पूरे वार्ड में सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव, मास्क तथा हैंड वाश  सहित पूरे वार्ड के घरों में साबून का भी वितरण किया गया। साथ ही  उन्होंने पूरे वार्ड के लोगों से बिना किसी आवश्यक काम के घर से ना निकलने को भी कहा गया  रामशेखर कैवर्त्य ने अपने गांव के साथी पंचों जनप्रतिनिधियों से अपने वार्ड में इस महामारी वायरस के बचाव व स्वच्छ साफ स्वस्थ  के  लिए  अपने अपने वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव व साबुन का  वितरण करने की बात कही है। साथ ही वार्डवासियों ने अपने पंच के इस  सरहानीय कदम को लेकर  दिनभर चर्चा का माहौल था  साथ ही इस  कार्य मे आदर्श युवा फुटबॉल क्लब के सदस्य कलेश कैवर्त्य , बलदेव यादव, चिंटू सिंगसर्वा, सूरज यादव, रामकिशोर वर्मा , सहित टीम सामिल थे।

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles