पकरिया| ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 263 वी जयंती पर समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया| समाज के समस्त मानव समाज के लोगो द्वारा पूजा अर्चना कर जयस्तंभ पर अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप अनुसुइया मनीष सिंगसर्वा सरपंच प्रतिनिधि पकरिया झुलन थे | अध्यक्षता
थाना प्रभारी मुलमुलाडीआर टंडन ने की | विशिष्ट अतिथि के रूप में फेकन बसन्त सूर्यवंशी व बंशीलाल सुमन उपस्थित थे
कार्यक्रम में सतनाम युवा संगठन पकरिया सतनामी समाज के लोगो व युवाओ द्वारा जयंती पर अतिथियो का मंच पर स्वागत किया गया । इस बीच जयंती कार्यक्रम पर सतनाम युवा संगठन पकरिया की ओर से समाज के होनहार छात्र छात्राओं को थाना प्रभारी डीआर टंडन, मनीष कुमार सिंगसर्वा सरपंच पकरिया, मोतीलाल जांगड़े के नगद व प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया।
जयंती में उपस्थित समाज व ग्रामवासियों को गुरुघासीदास बाबा के बताये हुए बात व मानव मानव एक समान के संदेश को आत्मसात करने की बात कही साथ ही सरपंच ने सतनाम युवा संगठन के टीम को छात्र छात्राओ के सम्मान के कराने के लिए शुभकामनाएं दी । साथ ही थाना प्रभारी श्री टंडन ने समाज को संबोधित करते हुए बाबा जी के उपदेशों को 7 नियम बताए इसमें जीव हिंसा मत करो , मदिरापान मत करो , मुर्तिपूजा मत करो, व्याभिचारी मत करो (दूसरे स्त्री को माता एवं बहन के समान मानो), चोरी मत करो, जुआ मत खेलो, मांस भक्षण मत करो , साथ उन्होंने कहा कि मनुष्य एक बराबर हैं, मनखे मनखे एक समान के संदेशों को ग्रहण करने की बात कही है। साथ ही मोती लाल जांगड़े ने भी उपस्थित समाज के लोगो को बताया कि बाबा जी ने हमेशा सभी को सत्य के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया है जिसपर हमसभी को अमल करना चाहिए ।
इस भी जयंती में रात्रिकालीन बाबा गुरुघासीदास जी का भजन कीर्तन का कार्यक्रम जलेस्वरी एन्ड पार्टी द्वारा रखा गया ।
जिसे समाज के लोगो ने उनके गाने बाजे के माध्यम से बाबा के उपदेशों को आत्मसात किया ।
जयंती कार्यक्रम में राजा भारते सचिव पकरिया , सतनामी समाज के अध्यक्ष दिलेराम बंजारे , मेलाराम बंजारे, शिवचरण जांगड़े , सोनाराम सुमन , रोहित खूंटे , संतराम सुमन , विक्रम बंजारे , सूरज मनहर , अजय सुमन , विजय सुमन, विनय बंजारे, वीरेंद्र बंजारे, सुरेश सुमन, मोती सागर बंजारे, नागेश जांगड़े, महेंद्र जांगड़े, जितेन जांगड़े, धनंजय सूर्यवंशी, राजू बंजारे, रामविलास सुमन ,शनिच राम बंजारे, सोनित बंजारे, शोभाराम सांडे लहाराम बंजारे सहित समाज के लोग व ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
सन्नी सूर्यवंशी की रिपोर्ट