पकरिया झुलन में नवनिर्वाचित सरपंच-पंचों का शपथ ग्रहण

Johar36garh (Web Desk)| अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पकरिया झुलन में नवनिर्वाचित सरपंच पंचों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था, कार्यक्रम में मुख्य सौरभ सिंह विधायक अकलतरा विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु प्रसाद कश्यप नरियरा मंडल अध्यक्ष भाजपा, कोमल  सिंगसर्वा जनपद सदस्य, अकाश सिंह चुनाव प्रभारी, ईश्वरी प्रसाद कश्यप ,बिहार सिंह नेताम, परदेसी लाल सूर्यवंशी भुतपूर्व सरपंच , रोशनी बरेठ भाजपा नेत्री, सहित पूर्व सरपंच मनीष सिंगसर्वा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पंचायत सचिव राजा भारते ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करवाया,
पकरिया झुलन में नवनिर्वाचित सरपंच-पंचों का शपथ ग्रहण
कार्यक्रम को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में कोई कठिन चुनाव है तो वह है पंचायत चुनाव इसका जो विकास कर लिया वही सबसे बड़ा विकास होता है  साथ ही उन्होंने पंचायत के विकास के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही, उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंच को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने पंचायत में मूलभूत विकास कार्यो पर अधिक से अधिक कार्य करे, साथ ही उन्होंने अपने संबोधन पर   पूर्व सरपंच मनीष सिंगसर्वा के विकास कार्यों को भी  खूब सराहा ।  शपथ कार्यक्रम में ग्राम के जनप्रतिनिधिगण भागवत प्रसाद जगत प्राचार्य हाई स्कूल पकरिया, बिहारी कश्यप प्रधानपाठक प्राथमिक शाला पकरिया, ग्राम विस्तार अधिकारी चौरसिया जी ,रोजगार सहायक रूपेश श्रीवास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गोस्वामी भारती के द्वारा किया गया ।
पकरिया झुलन में नवनिर्वाचित सरपंच-पंचों का शपथ ग्रहण

Join WhatsApp

Join Now