Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर सतनामी समाज के धर्मगुरु और छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के विश्राम गृह पहुंचने पर समाज के लोगों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया | समाज के प्रतिनिधियों द्वारा आरती और श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया| मंत्री जी ने समाज लोगों से भेंट की और उनका हाल जाना|

स्वयं कार चलाते हुए निकलेसमाज के लोगों से मिलने के बाद वे स्वयं कार की ड्राइवविंग सीट पर बैठ गए| जिसे देख कर सभी लोग अचरज में पड़ गए| इस दौरान सभी लोगों ने धर्मगुरु के साथ सेल्फी ली | धर्मगुरु पामगढ़ से शिवरीनारायण मार्ग से रायपुर के लिए प्रस्थान किया |
Johar36garh News के संपादक और ब्यूरो चीफ ने लिए आशीर्वाद
सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु रूद्र कुमार से Johar36garh News के संपादक बसंत खरे और जांजगीर ब्यूरो चीफ शनि सूर्यवंशी ने मुलाकात कर श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया | जिस पर धर्मगुरु ने कार्य की सराहना की |
