VIDEO : पामगढ़ पहुंचे गुरु रूद्र कुमार का हुआ आत्मीय स्वागत, सतनामी समाज के प्रतिनिधियों से विशेष चर्चा

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर सतनामी समाज के धर्मगुरु और छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के विश्राम गृह पहुंचने पर समाज के लोगों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया | समाज के प्रतिनिधियों द्वारा आरती और श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया| मंत्री जी ने समाज लोगों से भेंट की और उनका हाल जाना|

आपको बता दें की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित जिला के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के शामिल होने पहुंचे थे | कार्यक्रम के बाद सतनामी समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ. अमित मिरी के विशेष आग्रह पर पामगढ़ पहुंचे थे | उन्होंने केवल 5 मिनट का समय दिया था, किन्तु समाज के लोगों का उत्साह देखे कर लगभग घंटे भर रुक गए | कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए समाज ने मुलाकात करने के लिए सोशल डिस्टेंस की विशेष व्यवस्था रखी हुई थी | धर्मगुरु के पहुंचते ही समाज के लोगों ने जय सतनाम के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया, साथ ही फूलमाला के साथ आरती उतारी गई | समाज के प्रतिनिधियों ने कतार से उन्हें श्रीफल शाल भेंट कर आशीर्वाद लिया |स्वयं कार चलाते हुए निकले

See also  जांजगीर : नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

समाज के लोगों से मिलने के बाद वे स्वयं कार की ड्राइवविंग सीट पर बैठ गए| जिसे देख कर सभी लोग अचरज में पड़ गए| इस दौरान सभी लोगों ने धर्मगुरु के साथ सेल्फी ली | धर्मगुरु पामगढ़ से शिवरीनारायण मार्ग से रायपुर के लिए प्रस्थान किया | Johar36garh News के संपादक और ब्यूरो चीफ ने लिए आशीर्वाद

सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु रूद्र कुमार से Johar36garh News के संपादक बसंत खरे और जांजगीर ब्यूरो चीफ शनि सूर्यवंशी ने मुलाकात कर श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया | जिस पर धर्मगुरु ने कार्य की सराहना की |