पामगढ़ के युवक की बेदर्दी से हत्या, अकलतरा ओव्हर ब्रीज के पास मिली थी सड़ी-गली लाश, 6 माह बाद खुला राज

पामगढ़ के युवक की बेदर्दी से हत्या

जांजगीर जिला के नेशनल हाईवे क्रमांक 49 अकलतरा ओव्हर ब्रीज के पास पिलर नंबर 01 के नीचे पत्थर से ढका मिले सडी गली लाश नर कंकाल का राज खुल गया है| साथ ही हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| जबकि एक आरोपी फरार है| आरोपी के विरुद्ध धारा 103 (1),238(a) BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है|

 

इसे भी पढ़े :-इंस्टाग्राम रील्स से कमाएं पैसे, रील्स से घर बैठे कमाई का सीक्रेट, कमाई इतनी की आप सोच नहीं सकते

 

पामगढ़ के युवक की बेदर्दी से हत्या :  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23.07.2024 को नेशनल हाईवे क्रमांक 49 अकलतरा ओव्हर ब्रीज के पास पिलर नंबर 01 के नीचे पत्थर से ढका एक अज्ञात पुरूष का सडी गली लाश नर कंकाल होने की सूचना पर थाना अकलतरा मे मर्ग क्रमांक 72/2024 धारा 194 BNS कायम कर जांच मे लिया गया था। जांच दौरान पहचान कार्यवाही कराये जाने से अज्ञात मृतक पुरूष जलेश्वर कश्यप निवासी ससहा रोड पामगढ का होना बताने से मृतक के कंकाल का डी.एन.ए परीक्षण कराये जाने पर जलेश्वर कश्यप का होना पाया गया जलेश्वर कश्यप को कोई अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कारित कर साक्ष्य छुपाने के नियत से ओव्हर ब्रीज के पिलर के नीचे पत्थर से ढकना प्रथम दृष्टया पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा मे अपराधक क्रमांक 46/25 धारा 103 (1),238(a) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी जीवन शांति योजना, जो देता है आजीवन पेंशन की गारंटी, जाने कुछ अहम जानकारी

 

पामगढ़ के युवक की बेदर्दी से हत्या : हत्या संबधित अपराध को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप व उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान आरोपी नंदकुमार उर्फ नंदू कश्यप निवासी बोहापारा अर्जुनी को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम मे बताया कि दिनांक 14.07.2024 को अकलतरा शराब भट्टी शराब पीने गया था शराब भट्ठी में मृतक जलेश्वर कश्यप से मुलाकात हुआ एक साथ शराब भट्ठी मे शराब पीये उसके बाद करीबन रात्रि 08.00 से 08.30 बजे एक ही मो.सा मे बैठकर बोहापारा जाने के लिए निकले थे ओवर ब्रीज अकलतरा के नीचे मुरलीडीह रास्ता के पास उतर गये और ब्रीज के पास रूके और बैठकर वही पर फिर शराब पीये कुछ देर बाद मृतक जलेश्वर कश्यप के द्वारा गाली गलौच करते हुये और शराब लाने के बोले तब गाली गलौच देने से मना किया तो नही मान रहे थे तभी आरोपी एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा मृतक जलेश्वर के एक एक हाथ को पकडे व एक एक हाथ से जलेश्वर के गले को दबाकर हत्या कराना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत दिनांक 04.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले मे अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जाएगी।

 

महिला सम्मान बचत योजना, मिल रहा तगड़ा ब्याज, 1 हजार से शुरू, अंतिम तिथि 31 मार्च

6 माह बाद खुला राजagriculture news chhattisgarhBalodabazar violencebhilai newsBilaspur Crimes newsBILASPUR NEWSBJP ChhattisgarhchhattisgarhChhattisgarh Best News PortalChhattisgarh breaking newsChhattisgarh crime newschhattisgarh crimesChhattisgarh Crimes NewsChhattisgarh daily newsChhattisgarh NewsChhattisgarh Politics NewsChhattisgarh TourismCmo chhattisgarhCongress ChhattisgarhCrimesCrimes News ChhattisgarhDaily Newsdecomposed body found near Akaltara over bridgedhamtari newsdurg newsEDED raid in chhattisgarhGaurela-Pendra-MarwahiHealth News Chhattisgarhhindi newsINC ChhattisgarhIndia Crimes NewsIndia newsJAGDALPUR NEWSJanjgir Collectorjanjgir Crimes newsJanjgir Jila Panchayat CEOJOHAR36GARHjohar36garh newsJuicekanker newskorba newsNavagarh CEONavagarh SDMNavagarh TahsildarNew Raipur NewsNews near meNews UpdatesPamgarh CEOPamgarh MLAPamgarh NewsPamgarh Police StationPamgarh SarpanchPamgarh SDMPamgarh TahsildarPamgarh youth brutally murderedPolitical News ChhattisgarhRaipur newsRajnandgaon newssecret revealed after 6 monthsSports News Chhattisgarhstar newsअकलतरा ओव्हर ब्रीज के पास मिली थी सड़ी-गली लाशइंडियाक्राइमखबरछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ क्राइमन्यूजपामगढ़ के युवक की बेदर्दी से हत्याभारतहिंदी खबरहिंदी समाचार

Join WhatsApp

Join Now