बीच सड़क पापा की परी को आई खुजली, परेशान कार वाले ने की खुजली तब सड़क का जाम खुला

0
59

Viral Video :‘पापा की परियों’ के एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स काफी चुटकी भी लेते हैं। एक बार फिर से एक ऐसी ही लड़की का वीडियो Instagram Reel पर वायरल हो रहा है। इसमें वह बीच सड़क पर स्कूटी को रोक कर कमर में खुजली कर रही है। लड़की की इस हरकत से पीछे आ रहे कार सवार लड़के इतने ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि, इनमें से एक युवक गाड़ी से उतरकर बहुत ही हैरतअंगेज तरीके से रास्ता खाली कराता है। आपको बता दें, ये Viral Video कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है। ये वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि, इसे देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी।

 

पापा के परी की कुटाई, सोई हुई लड़की के बॉयफ्रेंड का आया फ़ोन, मम्मी उठाया काल

 

 

रास्ता रोके खुजली मिटा रही लड़की का Viral Video

Papa Ki Pari का ये वायरल वीडियो khan_shadab91 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shadab khan (@khan_shadab91)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की रास्ते पर स्कूटी को रोकते हुए कमर को खुजा रही है। इस दौरान पीछे से आ रही कार में सवार लड़के बार-बार लड़की के हटने का इंतजार कर रहे हैं। काफी वेट करने के बाद भी जब लड़की नहीं हटती है तो कार से एक लड़का उतरता है और लड़की के पास जाकर उसकी कमर को खुजाने लग जाता है। लड़की की खुजली मिटने के बाद वह रास्ता साफ करके आगे चली जाती है। ये Viral Video इतना ज्यादा मजेदार है कि, इसे देखकर लोग हंस रहे हैं।

हरकत देख यूजर बोला ‘वाह क्या मदद की है’

इस वायरल वीडियो को khan_shadab91 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस Viral Video पर 81000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “वाह क्या मदद की है”। दूसरा यूजर लिखता है कि, “ट्रैफिक जाम खुजली करने के बाद हुआ क्लियर”। तीसरा यूजर लिखता है कि, “अरे भाई बहुत अच्छा कर दिया पिट जाते लेकिन पिटे क्यों नहीं?

पापा की परी का एक और कारनामा, बाल-बाल बचे दो लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here