माता-पिता और बहन की बेरहमी से हत्या, घरेलू विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम, लोगों में दहशत का माहौल

माता-पिता और बहन की बेरहमी से हत्या : ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने गुस्से में आकर अपने माता-पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी है. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

 

इसे भी पढ़े :-कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा आसानी से पर्सनल लोन, कम दस्तावेज, कम ब्याज, जाने कैसे करें आवेदन

माता-पिता और बहन की बेरहमी से हत्या : घटना जयबाड़ा इलाके में रात करीब 2:30 बजे हुई. मृतकों की पहचान 65 वर्षीय प्रशांत सेठी, उनकी पत्नी 62 वर्षीय कनकलता और 25 वर्षीय बेटी रोसलिन के रूप में हुई है. आरोपी सूर्याकांत सेठी जो कि प्रशांत सेठी का बेटा है.आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते अपने ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने अपने माता-पिता और बहन तीनों पर पत्थर से हमला किया था. जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

See also  दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी से हड़कंप, ATC सिस्टम फेल होने से 100 उड़ानें लेट

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : कोनारगढ़ में जीत के बाद गाँव में जश्न, घर-घर पहुंचे युवा सरपंच अनिल जोशी, पहली बार में मिली सफलता

 

पुलिस घटना की जांच में जुटी

माता-पिता और बहन की बेरहमी से हत्या : सुबह जब पड़ोसियों ने घर में खून से लथपथ शव देखे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर,थाना प्रभारी प्रभास साहू और वैज्ञानिक जांच की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. हत्या के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को इलाके के गर्ल्स हाई स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बेटा अपने ही माता-पिता और बहन के साथ इतनी क्रूरता कैसे कर सकता है.

See also  मेरठ की अब्दुल्ला रेजीडेंसी विवाद: हिन्दुओं की एंट्री पर रोक, मंत्री बोले- तुरंत जांच होगी

 

भारत और ऑस्ट्रेलिय़ा के बीच सेमीफाइनल आज, देखें लाइव स्कोर