Saturday, December 7, 2024
spot_img

क्वालिटी काउंसिल टीम को स्टेशन पर मिली गंदगी

कन्नौज : दिल्ली से रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई परखने आई क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया की टीम को गंदगी मिली। महिला इज्जतघर की सफाई न होने पर नाराजगी जताई। निरीक्षण से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। सुधार की बात कही।

मंगलवार को अचानक दिल्ली से क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया के मोहम्मद इकरार व मोहम्मद आरिफ स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने स्टेशन मास्टर मनोज अवस्थी व रेलवे सफाई निरीक्षक मुदित वर्मा के साथ परिसर का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म एक पर महिला इज्जतघर गंदा मिला। नियमित साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताई। स्टेशन के बाहर वाहन स्टैंड के पास महिला न होने पर भी नाराजगी जताई। फिलहाल टीम साफ-सफाई और व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं दिखी। इस मौके पर रेलवे परामर्शदात्री के सदस्य आशू मिश्रा व सत्येंद्र बघेल रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles