अकलतरा में शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म, कार में घुमाने दिया घटना को अंजाम

शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म : जांजगीर जिला के अकलतरा में शादी का प्रलोभन देकर अनाचार करने के मामले में अकलतरा पुलिस  ने आरोपी को गिरफ्तार किया है| आरोपी ने कार में घुमाने के बहाने ले गया और युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया | युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 64(2)(M) BNS के तहत की गई कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है|

शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म, शादी करने के लिए बोली तो किया टालमटोल

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी करन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी खैरा (लगरा) थाना सीपत जिला बिलासपुर से पीड़िता का जान पहचान होने से एक दूसरे को बातचीत करते थे। इसी बीच आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर कार में घुमाने ले जाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर पीड़िता के साथ जबरन अनाचार किया, पीड़िता शादी करने के लिए बोली तो आरोपी द्वारा टालमटोल करते हुए मना कर दिया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 563/2025 धारा 64(2)(M) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया।

See also  छत्तीसगढ़-बीजापुर में 20 साल बाद 28 घर हुए रोशन, लाइनमैन की जिद से रिटायरमेन्ट के दिन जगमगाया पोंगलवाया गांव

शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म : महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए श्री ‍विजय कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में एवं SDOPअकलतरा श्री प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में आरोपी सीपत बिलासपुर तरफ से पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा,उप निरी.बी.एल कोसरिया,म.प्र.आर स्वाती गिरोलकर, आरक्षक राजा रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।

 

Paidwork एप्लीकेशन, घर बैठे मोबाइल से कमाएं हर दिन पैसे, देखें पूरा डिटेल