सरेआम पति का कॉलर पकड़कर थाने पहुंची पत्नी, जाने क्या है मामला

0
2808

मध्य प्रदेश के बुराहनपुर में एक महिला अपने पति की कॉलर पकड़कर उसे थाने ले आई। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और सारे पैसे शराब में उड़ा देता है। जबकि वह घरों में बर्तन साफ करने का कामकर अपने परिवार का पालन कर रही है। सरेआम कॉलर पकड़ कर लाने पर पति ने कान पकड़ कर माफी भी मांगी, मिन्नतें कीं लेकिन महिला ने एक न सुनी। पीड़ित महिला ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर पति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। 

जानकारी के मुताबिक, बुराहनपुर के सुंदरनगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने, शराब में पैसा उड़ाने के आरोप लगाए है। वह उसे कॉलर पकड़कर थाने लाई। इस बीच पति मिन्नतें करने लगा, कान भी पकड़े, लेकिन पत्नी ने उसकी एक ना सुनी। सुंदरनगर की रहने वाली प्रिया ने बताया कि उसका पति यशवंत उसे बहुत परेशान करता है। महीनों  घर से गायब हो जाता है। सोमवार को भी घर से एक हजार रुपये लेकर गया और शराब पीकर आ गया। 

महिला बोली- पति से हो चुकी हूं परेशान
पीड़ित महिला ने बताया कि वह घरों में बर्तन साफ करने का काम करती है। महिला का कहना था कि पति ईंट लेकर घूम रहा था और टीवी, फ्रीज फोड़ने की कोशिश कर रहा था। वह बच्चों को मारने की भी धमकी दे रहा था। महिला अपने दो बच्चों के साथ पति की कॉलर पकड़कर उसे थाने ले आई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने समझाइश भी दी, लेकिन महिला ने कहा मैं अपने पति से परेशान हो चुकी हूं। महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकारपुरा थाने में  लिखित में शिकायती आवेदन दिया।