शिवरीनारायण में सैैैैनिटाइजर मशीन तैयार, देखें क्या है इसकी खाशियत 

Johar36garh News| छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में सनफोर्ड और kgn steel ने मिलकर सैैैैनिटाइजर मशीन तैयार की है। इसे आटोमैटिक डिसइंफेक्शन मशीन का नाम दिया गया है। इसका उपयोग कोरोना महामारी covid19 से लड़ने के लिए किया जा सकता है।

क्योंकि वर्तमान समय में लाक डाउन धारा 144 प्रभावशील है। सरकार ने रियायत देते हुए बहुत सारे जगह में व्यापारिक प्रतिष्ठान दुकान को रियायत दिए है। इस कारण बहुत सारे संस्थान में ग्राहकों का आना- जाना हॉस्पिटल में मरीजों कि भीड़ या अन्य जगह भीड़ की अधिकता रहता है। इसलिए इस ऑटोमैटिक डीस इंफेक्शन मशीन को सभी भीड़ वाली जगह में लगाकर इसका सही उपयोग कर covid 19 से बचाव किया जा सकता है।

इस मशीन को बहुत सुंदर डिजाइन किया गया है। इसे बनाने में रायपुर के असरफ भाई और शिवरीनारायण के अंकुर गोयल की सनफोर्ड कम्पनी शिवरीनारायण & kgn स्टील रायपुर ने बनाया है इसका टेस्टिंग शिवरीनारायण में किया गया। ये मशीन इलेक्ट्रानिक है
और अगर लाइट बन्द हो गया तो बैटरी भी लगाई गई है।

शिवरीनारायण से धनवंत साहू की रिपोर्ट 

शिवरीनारायण में सैैैैनिटाइजर मशीन तैयार, देखें क्या है इसकी खाशियत 

 

Join WhatsApp

Join Now