उत्तर प्रदेश के जलालाबाद कस्बे में एक आवारा सांड के हमले से लोग सहम गए। यह सांड न केवल सड़कों पर दौड़ता रहा, बल्कि 15 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति को सांड द्वारा सींग मारकर उछालते हुए देखा जा सकता है।
सांड के हमले के बाद से इलाके में दहशत
कस्बे की भीड़भाड़ वाली सड़क पर सांड ने एक व्यक्ति का पीछा किया और उसे पीछे से टक्कर मारी। वह व्यक्ति गिर गया, लेकिन सांड ने उसे दोबारा कूल्हों पर वार कर उछाल दिया। घटना में व्यक्ति की आंख के पास गंभीर चोट आई। वीडियो में उसके चेहरे पर खून साफ दिखाई दे रहा है। सांड ने केवल इस व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि सड़क पर कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया। भगदड़ के बीच, कुल 15 लोग घायल हुए।
इसे भी पढ़े :-मुंगेली में मनियारी नदी से दिनदहाड़े हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
सांड को पकड़ने में नगर परिषद कर्मियों को लगे 3 घंटे
नगर परिषद की टीम ने सांड को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन वह बच निकलने में कामयाब रहा। सांड को काबू करने और पकड़ने के सारे जतन नगर परिषद के फेल हो रहे थे। सांड के आतंक से परिषद के कर्मारी भी डरे सहमे नजर आ रहे थे। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सांड को टीम पकड़ने में कामयाब हो पाई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
इसे भी पढ़े :-मुरैना में देर रात को विस्फोट, ढह गए तीन मकान; 4 लोगों की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा में भी घटित हुई ऐसी ही घटना
इसी महीने की शुरुआत में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16-बी में एक आवारा सांड ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। वायरल वीडियो में दिखा कि बाइक सवार सामान्य गति में था, तभी अचानक सांड सामने आ गया और टक्कर हो गई। हालांकि, इस घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें नहीं आईं। सांड के आतंक ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Video: Stray Bull Injures 15 In Uttar Pradesh, Gets Caught After 3 Hour Chase
A bull entered Jalalabad town of Uttar Pradesh, causing a stampede and attacking 15 people pic.twitter.com/EsSjz9hlnP— Shakeel Yasar Ullah (@yasarullah) November 26, 2024