उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ है। बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के पास एक ‘थार’ एसयूवी के नदी में गिर गई। टिहरी जिले में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
इसे भी पढ़े :-सिबिल स्कोर सुधारने का सुंदर तरीका, 30 दिनों सुधर सकता हैं आपका स्कोर, जाने कैसे
मरने वालों में तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 7 बजे चमोली जिले के गोचर से ऋषिकेश की ओर जा रही ‘थार’ एसयूवी टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के (श्रीनगर) बगवान के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई।
इसे भी पढ़े :-सूटकेस में बंद कर हॉस्टल में ले जा रहा था गर्लफ्रेंड को, फूटा भांडा, विडियो वायरल
एसयूवी के गिरने से मदद को चीख-पुकार निकलने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना देवप्रयाग पुलिस स्टेशन व एसडीआरएफ की टीम तुरंत ही मौके के लिए रवाना हुई। रोड एक्सीडेंट में तीन बच्चों समेत पति-पत्नी कुल पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इसे भी पढ़े :-दुष्कर्म के बाद महिला को कुएँ में फेंका, एक पाईप के सहारे तड़पती रही रात भर, पूर्व पति के खिलाफ मामला दर्ज़
एसएचओ देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद नदी के बीच में कार के ढेर के ऊपर बैठी एक महिला को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर दिया गया है, जबकि शवों को निकाल लिया गया है।
बद्रीनाथ राजमार्ग बगवान के पास एक थार कार दुर्घटना होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी।
हादसे में चार लोगों के हताहत होने की सूचना pic.twitter.com/IdL2hZbfBn— bhUpi Panwar (@askbhupi) April 12, 2025
5 लोगों पर भूत का साया, बीच सड़क करने लगे हंगामा, रुका ट्रेफिक, पुलिसकर्मी भी हुए भयभीत