स्टेज़ में दुल्हन की एंट्री में दिखा रौद्र रूप, सदमे में दूल्हा, चिंता में ससुरालवाले, देखें विडियो

0
383
दुल्हन की एंट्री

Bride Groom Video: शादी से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है. इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के बीच एक दिलचस्प घटना घटी, जिसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो की शुरुआत जयमाला सेरेमनी से होती है, जहां दूल्हा पहले से ही मंच पर मौजूद होता है और दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही दुल्हन की एंट्री होती है, दूल्हा खुशी से स्टेज पर चढ़ाने के लिए अपना लिए हाथ बढ़ाता है. तभी इसी दौरान दुल्हन ने ऐसा रूप दिखाया बेचारे की घिग्घी बंध गई.

 

दुल्हन ने दूल्हे को झटक दिया

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन की एंट्री के बाद जैसे ही दूल्हा उसे अपनी ओर खींचने के लिए हाथ बढ़ाता है, वह उसे झटक देती है. यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि दूल्हा स्टेज से नीचे गिर पड़ा. इस दौरान स्टेज पर मौजूद लोग हैरान रह गए, और यह दृश्य सभी के लिए एक शॉकिंग मोमेंट बन गया. हालांकि, दुल्हन का रिएक्शन इस पूरे घटना में और भी चौंकाने वाला था. गिरते हुए दूल्हे को देखने के बाद भी दुल्हन मुस्कुरा रही थी और उसे कोई अफसोस नहीं था. जबकि दूल्हा सहित उसके घरवाले सकते में पड़ गए.

 

 

इसे भी पढ़े :-2025 में ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन, जानें कौन सा ज्यादा फायदेमंद

 

दुल्हन ने दिखाए तेवर

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग दुल्हन के इस रवैये को लेकर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं, तो कुछ ने दुल्हन के इस रवैये पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे शादी वाले दिन ही तेवर दिखाने की घटना बता रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही यह चर्चा का विषय बन गया है और दुल्हन के इस व्यवहार पर लोग अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. जहां एक तरफ यह घटना लोगों के लिए हंसी का कारण बनी, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे दूल्हे के प्रति असम्मान भी मान रहे हैं. वीडियो को adultsociety नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है.

 

Redmi का 12 हजार वाला मोबाइल मात्र 9 हजार में, 50MP डुअल कैमरा के साथ जबरदस्त फीचर