जांजगीर जिला के पामगढ़ में बच्चे की तबियत का हवाला देकर घर के बाहर बड़े-बड़े फटाके फोड़ने से मना करने पर 2 युवकों ने पिता की जमकर पिटाई कर दी| बीच-बचाव करने आए साथी की भी जमकर पिटाई कर दी| पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है| मामला मुलमुला थाना के ग्राम जेवरा की है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेवरा निवासी मनोज केवट पिता गौकरन केवट उम्र 22 साल ने थाना में शिकायत दर्ज़ कराई है| जिसमे बताया की 12 नवम्बर की रात करीब 10.00 बजे के आसपास वह अपने घर पर था उसके बच्चे मयंक का तबीयत खराब थी| इसी समय प्रशांत यादव, प्रफुल्ल यादव दोनो उसके घर के सामने आकर बडे बडे फटाका को फोड रहे थे| जिससे उसका बेटा रोने लगा, तब पीड़ित घर से निकल कर उन लोगो को मना किया| इस बात से गुस्सा होकर दोनो गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर दी | प्रफुल्ल अपने हाथ मे पहने चुडा से माथा को मारा जिससे माथा मे चोट लगी| उसी समय बीच बचाव करने बसंत यादव अया तब उसे भी वे दोनो गाली गुप्तार करते हुये प्रशांत यादव बेल्ट से मारपीट किया| जिससे बसंत यादव के दांया आंख के उपर चोट लगा है तथा वे दोनो धमकी दे रहे थे कि थाना मे रिपोर्ट करोगे तब तुम दोनो को जान से मारकर खत्म कर देगे|