ब्रिटेन (UK) की एक यूनिवर्सिटी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि कोई महिला अपनी प्रेगनेंसी ( Pregnancy ) से बेखबर रह सकती है?
यह सब सुनने में अटपटा लगता है. लेकिन ऐसा मामला इंग्लैंड में देखने को मिला है. यहां एक छात्रा को अपनी प्रेगनेंसी के बारे में तब मालूम चला जब उसने बाथरूम में एक बच्चे को जन्म दिया. हैरान करने वाली बात यहां यह है कि छात्रा को 9 महीने की अवधि के दौरान कभी इस बात का अंदाज़ा नहीं हुआ कि वह प्रेग्नेंट (Pregnant) है.
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे को जन्म देने वाली छात्रा का नाम जेस डेविस (Jess Davis) है. वो ब्रिस्टल की इतिहास और राजनीति की स्टूडेंट है. डेविस साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर में पढ़ रही है. उनको प्रेगनेंसी के दौरान कोई लक्षण महसूस नहीं हुए. और सबसे अजीब बात ये कि उनका बेबी बंप भी नहीं था. डेविस ने खुलासा किया कि उनके पीरियड्स टाइम टू टाइम नहीं आते, इसलिए उनका ध्यान कभी इस ओर गया ही नहीं कि वो प्रेग्नेंट भी हो सकती हैं. उन्हें लगा कि पीरियड्स अनियमित हैं, इसलिए वह निश्चिंत रहीं
.‘मुझे लगा जैसे मैं कोई सपना देख रही हूं’
हालांकि अब डेविस को मातृत्व की आदत हो रही है. उन्होंने कहा, ‘बेटे का जन्म मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा है. मुझे लगा जैसे मैं कोई सपना देख रही हूं.’ छात्रा ने कहा, ‘जब मैं नाइट आउट पर जा रही थी. उसी वक्त मुझे दर्द हुआ. मैं वॉशरूम गई, लेकिन तभी डिलीवरी हो गई.’ जेस डेविस अपनी सरप्राइज डिलीवरी के एक दिन बाद 20 साल की हुईं. उन्हें मालूम नहीं था कि वह प्रेग्नेंट है. उन्हें लगा कि पेट का दर्द पीरियड्स के कारण है.
उन्होने आगे बताया ‘मुझे कभी-कभी उल्टी आने जैसा महसूस होता था. लेकिन मैंने दवा लेना शुरू कर दिया. जब बच्चे का जन्म हुआ तो मुझे बड़ा सदमा लगा. डेविस ने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम था कि क्या हो रहा है, मगर जब मैंने बच्चे को रोता सुना तो मैं दंग रह गई. अचानक लगा जैसे मुझे अब बड़ा होने की जरूरत है. इस सदमे से उबरने और बेटे के साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन अब मैं खुश हूं.’