छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जांजगीर जिला अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ की मुलाकात : छत्तीसगढ़ में सोमवार को केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान एकदिवसीय दौरे पर आए हुए थे| रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुँचने पर वे मीडिया से मुखातिब हुए और उनके सवालों का जवाब भी दिया। इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में खुद की भूमिका और बिहार के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर चिराग पासवान ने साफ़ किया कि मौजूदा सीएम नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे
इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष दया कृष्ण बंजारे अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की। जिला अध्यक्ष मुलाकात के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं को उनके सामने रखा साथ पार्टी में हो रही गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
इसे भी पढ़े :- शिवरीनारायण : महिला ने अपनी ही पति से करा दी लड़की से शादी, पति ने ठग लिए 7 लाख, फिर हो गया गायब, दोनों फरार
चिराग ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भरपूर समर्थन मिल रहा है। यही कारण है कि आने वाले समय में पार्टी का विस्तार इन राज्यों में तेज़ी से होगा। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा, “मैं खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता। मेरी राजनीति की प्रेरणा बिहार और बिहारी हैं। मेरा सपना है कि बिहार विकसित राज्यों की कतार में आए। और यह सपना दिल्ली में बैठकर पूरा नहीं किया जा सकता।”
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, बेअसर रहा नौतपा, 24 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपनी यह इच्छा पार्टी के सामने रख दी है कि वे जल्द बिहार लौटना चाहते हैं और वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। चिराग ने कहा कि भाजपा (BJP) ने कई बार अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारकर बड़ा फायदा उठाया है। अगर वे खुद चुनाव लड़ते हैं और उनका स्ट्राइक रेट अच्छा रहता है, तो वे जरूर चुनाव लड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को ज़मीन पर मजबूती मिलेगी।