बिलासपुर में एक प्रधान आरक्षक के रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है। शराब के अवैध परिवहन मामले में वाहन को राजसात नहीं करने के एवज में 50 हजार की डिमांड कर रहा है।
वहीं, केस डायरी में दस्तावेज पूरा करने के लिए 5 से 10 हजार की मांग कर रहा है। अब प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो करीब एक महीने पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर 16 नवंबर को वायरल हुआ है।
इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवक युवतियों हर महीने, 2500 रुपये की आर्थिक सहायता, जाने किसे भरे आवेदन
वीडियो में बिल्हा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल साहू है। प्रधान आरक्षक शराब तस्करी में फंसे आरोपी की जमानत के लिए पेश आवेदन पर सुनवाई के दौरान डायरी में दस्तावेज पूरा करने के लिए पांच से 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
बिलासपुर ग्रामीण एएसपी अर्चना झा का कहना है कि, प्रधान आरक्षक के रुपए की मांग करते हुए वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
बिलासपुर जिले के पुलिस थानों में चालान और जमानत की फाइल ऐसी रुक रही है कि रिश्वत के बिना चल ही नहीं रही है.
पुलिस थाने की वसूली देखकर ऐसा लगता है कि मानो पूरे राजस्व वसूली का जिम्मा इन्हें ही सौंप दिया हो…#Chhattisgarh #Bilaspur pic.twitter.com/ntyvDOHr8H
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) November 16, 2024