युवती को अपहरण कर बलात्कार, र्निवस्त्र फंदे से लटका

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मानवता को शर्मशार करने वाला एक घटना सामने आया है.एक 19 वर्षीय युवती को घर से अपहरण कर बलात्कार किया साथ ही उसे र्निवस्त्र कर फंदे से लटका दिया, टहनी के कमजोर होने के कारण युवती की जान बच गई वही इस मांमले में पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है 
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के झगराखंड पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों पर एक युवती का अपहरण, रेप (Rape), मारपीट और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है. दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने युवती का उसके ही घर से अपहरण किया और फिर जंगल ले गए. जंगल में आरोपियों ने युवती से रेप किया. विरोध करने पर आरोपियों ने युवती से मारपीट की और फिर जुर्म को छिपाने के लिए दरिंदगी भी की.

कोरिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने जुर्म छिपाने के लिए रेप के बाद युवती को र्निवस्त्र कर दिया. इसके बाद युवती के कपड़ों का ही फांसी का फंदा बनाकर आरोपियों ने युवती को उसे पेड़ की डंगाल पर लटका दिया. फांसी का फंदा कमजोर होने की वजह से युवती नीचे गिर गई और किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रही. पीड़िता का जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है.

See also  चीन पर मोदी सरकार नरम क्यों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल VIDEO

घटना के बाद फरार हो गए आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक कोरिया जिले के एक गांव की 19 वर्षीय युवती अपने घर में अकेली थी. उसी दौरान आरोपी विनोद उरांव और सूरज पनिका ने उसके घर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे जंगल ले गए और वारदात को अंजाम दिया. युवती के कपड़े का फाड़कर आरोपियों ने उसका फांसी का फंदा बनाया और युवती को उसपर लटका कर फरार हो गए.

पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी
कोरिया एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि शिकायत के बाद स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की गई. कुछ देर बाद पुलिस की टीम ने दोनों ही आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पीड़िता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी ने 2 वर्ष पहले भी आरोपी विनोद द्वारा उसकी बेटी से छेड़छाड़ की गई थी, जिसपर उसे 3 महीने की जेल भी हुई थी.


युवती के साथ दरिंदगी के इस मामले में जानकारी लगने पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मनेन्द्रगढ़ पहुंच कर ली पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी।

See also  पामगढ़ : भाजपा की बैठक में दंगल, मूकदर्शक बने बड़े पदाधिकारी, पूर्व विधायक के खिलाफ हुई शिकायत