भूत-प्रेत उतारने के बहाने महिला तांत्रिक ने किया रेप, पति, सास और ननद बैठे रहे कमरे के बाहर, नहीं की मदद : भूत-प्रेत उतारने के बहाने एक महिला को कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास, ननद और पति ने मिलकर उसे तांत्रिक के पास ले जाकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया। घटना 30 मार्च की बताई जा रही है, जो ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।
इसे भी पढ़े :- हर परिवार को चिकित्सा के लिए सरकार दे रही हैं 30 हजार रुपये , यहाँ जाने पूरी जानकारी
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस इसे पारिवारिक विवाद बताकर घटनास्थल को लेकर उसे टरका रही है। महिला के मुताबिक, उसकी सास और ननद लंबे समय से गदागंज थाना क्षेत्र के एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए आती-जाती थीं। घटना वाले दिन उसका पति, सास और ननद उसे ननद की ससुराल ले गए, जहां तांत्रिक पहले से मौजूद था।
इसे भी पढ़े :-कोर्ट परिसर में इश्कबाज़ वकील की जमकर पिटाई, परेशान 2 महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम, विडियो वायरल
महिला का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ है, फिर भी सास ने कहा कि उसके ऊपर भूत का साया है और उसे तांत्रिक के पास ले जाना जरूरी है। वहां पहुंचते ही उसे तांत्रिक के साथ एक कमरे में बंद कर दिया गया, जबकि उसका पति, सास और ननद बाहर बैठे रहे। कमरे में तांत्रिक ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर अप्राकृतिक सेक्स भी किया । महिला के काफी अनुनय-विनय के बाद तांत्रिक ने उसे छोड़ा।
इसे भी पढ़े :-वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस का महत्व, जाने क्यों पड़ती है इसकी जरूरत
महिला ने परिजनों को घटना बताई, लेकिन उन्होंने उसे चुप रहने की हिदायत दी। इसके बाद वह गदागंज कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने उसे ऊंचाहार कोतवाली जाने को कहा। ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर देने पर पुलिस ने कहा कि घटना गदागंज क्षेत्र की है, इसलिए वहां शिकायत करें। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। वहीं, ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि महिला और उसके परिवार में विवाद है। वह मारपीट की बात बता रही है और दुष्कर्म की घटना को गदागंज क्षेत्र का बता रही है। मारपीट के मामले में कार्रवाई की जा रही है।
पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए जादू टोने का सहारा, दी गई मुर्गे की बली, जाँच में जुटी पुलिस