JJohar36garh News|भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ (LIC IPO) बुधवार को खुलेगा. देश के इस सबसे बड़े आईपीओ पर दुनियाभर के निवेशकों की नजरें टिकी हैं. देश में भी इस आईपीओ को लेकर काफी उत्सुकता है. इस आईपीओ के जरिए सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी और 22 करोड़ से ज्यादा शेयर जारी करेगी. सरकार का इरादा इस आईपीओ के जरिए बाजार से 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने का है.
एलआईसी आईपीओ में खुदरा निवेशकों को और एलआईसी पॉलिसीहोल्डर को डिस्काउंट रेट पर शेयर दिए जाएंगे. पॉलिसीहोल्डर को 60 फीसदी छूट मिलेगी जबकि खुदरा निवेशकों 45 फीसदी की छूट दी जाएगी. आप भी अपने स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन आसानी से देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. पेटीएम (Paytm), जेरोधा (Zerodha) और एसबीआई (SBI) सहित कई कंपनियां इस आईपीओ में ऑनलाइन निवेश करने की सुविधा प्रदान कर रही हैं.
एसबीआई योनो (SBI YONO)
भारतीय स्टेट बैंक के ऐप एसबीआई योनो के जरिए भी ऑनलाइन एलआईसी आईपीओ में बोली लगाई जा सकती है. इसके लिए सबसे पहले अपने एसबीआई योनो (SBI YONO) ऐप में लॉग इन करना होगा. फिर इनवेस्टमेंट विकल्प पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने पर आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का ऑप्शन दिखेगा. ये अकाउंट खोलकर आप आसानी से एलआईसी आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हो. एसबीआई ये अकाउंट फ्री में खोल रहा है.