जांजगीर जिले में युवक द्वारा शादी के लिए 1 सालों तक दबाव बनाने के बाद युवती ने जहर सेवन कर लिया | जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई | इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है | मामला थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम गोदना का है |
एसडीओपी लीला शंकर कश्यप ने बताया की नवागढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आरोपी रोशन लाल साहू निवासी गोधना के द्वारा 1 सालो ने भागकर शादी करने के लिये बार-बार दबाव बनाता था बीच में 4 से 5 माह पहने शादी को लेकर ज्यादा दबाव डालने लगा था जिससे तंग आकर युवती ने दिनांक 14.05.22 को घर में रखे कीटनाशक दवाई को पी ली थी। और घर वालो को पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिवार के लोगों ने किसी तरह उपचार के लिए सीएचसी नवागढ़ मे भर्ती कराया गया सवास्थ में सुधार नही होने पर जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया जहा से कुछ सुधार नहीं होने पर केयर एण्ड क्योर अस्पताल बिलासपुर लेकर गए वहा भी स्वस्थ में सुधार नहीं होने पर सिम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था।जहाँ उपचार के दौरान युवती की मृत्यु हो गयी जिस पर प्रकरण में थाना नवागढ़ में मर्ग क. 37 / 22 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान मृतिका के माता, पिता, भाई, बहन व अन्य गवाहों का कथन लिया गया जिसमें आरोपी द्वारा भागकर शादी के लिए दबाव बनाये जाने से प्रताड़ित होकर जहर सेवन करना पाये जाने पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 306 भादवि, 3 (2) (5) क SC.ST.Act अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी रोशन साहू को युवती की मृत्यु की खबर मिलने के बाद घटना दिनांक 14.05.22 से फरार हो गया था आरोपी 5 माह से फरार चल रहा था ।आरोपी कभी अपने बहनो के घर तो कभी अपने जीजा के घर जो शिवरीनारायण में छिप कर रहता था। मुखबिर से पता चला कि आरोपी रोशन साहू दीपावली मनाने अपने घर गोधना आया हुआ है जिसपर आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी रोशन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी गोधना द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 26.10.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।