आपका पैसा 5 साल में डबल और 7.5 साल में ट्रिपल, देखें जबरदस्त स्कीम

बैंक और पोस्ट ऑफिस में अक्सर लोग इंवेस्ट करने से पहले पूछते हैं कि उनकी जमा की गई रकम कितने साल में डबल और ट्रिपल हो जाएगी. पहले बैंक में 9 साल में जमा किया गया पैसा डबल हो जाता था और अभी पोस्ट ऑफिस में 10 साल में पैसा डबल हो जाता है .

शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या इंक्विटी में निवेश करते हैं तो आपका पैसा 5 साल में डबल और 7.5 साल में ट्रिपल हो सकता है. ऐसे में बहुत से लोगों का सवाल होता है कि उनका पैसा 10 साल में कितना हो जाएगा. यहां हम आपको इसके बारे में फाइनेंस के रूल 72 की कैलकुलेशन से विस्तार से बताएंगे कि आपका पैसा 10 साल में कितना हो जाएगा.

 

कार का किस आधार पर तय होता है इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम, जाने कैसे बचा सकते हैं पैसे

 

कैसे करें कैलकुलेशन

आपका पैसा कितने समय में डबल और ट्रिपल होगा इसके बारे में फाइनेंस में रूल ऑफ 72 का यूज किया जाता है. इस रूल की मदद से आप ये भी पता कर सकते हैं कि आपको पैसा 10 साल में कितना होगा. वैसे फाइनेंशियल एक्सपर्ट पैसे को डबल और ट्रिपल होने का समय निकालने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और स्प्रेडशीट प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सभी को नहीं आता. इसलिए आप फाइनेंस रूल ऑफ 72 की मदद से पता कर सकते हैं कि 10 साल में आपका पैसा कितना होगा.

See also  पत्नी के नाम से जमा करें SIP तो टैक्स में मिलेगा फायदा, जानें क्या है नियम

2025 में ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन, जानें कौन सा ज्यादा फायदेमंद

 

कैसे काम करता है ये फॉर्मूले?

रूल ऑफ 72 की मदद से आप पता कर सकते हैं कि 10 साल में आपकी इंवेस्ट की गई रकम कितने गुना हो जाएगी. मान लीजिए आप म्यूचुअल फंड या इक्विटी में निवेश करते हैं. इससे पहले आप उस फंड या इक्विटी के रिटर्न हिस्ट्री को जरूर देखेंगे. जिससे आपको पता चलता है कि उक्त फंड में 20 फीसदी रिटर्न मिला है, तब आपको 72 में 20 का भाग देना होगा, जिसमें आपको 3.6 साल में दोगुना रकम मिलेगी.

अब आपको अपने दो गुना होने का समय पता चल गई है, जिससे आप 10 साल में आपकी रकम कितने गुना होगी इसे पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 10 साल में दो गुना होने वाले समय यानी 3.6 का भाग देना होगा. जिसके बाद आपके सामने 2.77 आएगा. इसको 2 से मल्टीप्लाई करना होगा. जिसमें आपके सामने 5.55 आएगा. ये आपकी 10 साल में इंवेस्ट की गई रकम की वैल्यू होगी, जो कि 5.55 गुना है.

See also  PMEGP Loan Yojana 2025 : खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो आपको मिलेगा बिना गारंटी के लोन

 

SBI ने शुरू की हर घर लखपति योजना, जाने कैसे बना देगा लखपति